पटना: जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के बल्लमचक तालाब से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया है. इस शव की पहचान अबतक नहीं की जा सकी है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
तालाब से मिला शव
जिले के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के मुर्तुजीगंज स्थित बल्लमचक तालाब से एक अज्ञात 25 वर्षीय युवक का शव पाया गया है. इस शव के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. इस शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर तालाब में फेंक दिया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकलवा लिया है. फिलहाल युवक की कोई पहचान नहीं हुई है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये नालन्दा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है.