पटनाः अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रदेश महामंत्री नागेंद्र सिंह ने सभी लोगों से अपील की कि अपने-अपने घरों में योग अवश्य करें और अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में योग को शामिल करें. तभी आप स्वस्थ रह सकेंगे और पूरा देश सुरक्षित रह सकेगा.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आपको बताते चलें कि पहली बार 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने को मान्यता प्रदान की थी. उसके बाद साल 2015 से पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा.
बीजेपी कार्यालय में योग शिविर का आयोजन
हर साल योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह योग सेमिनार का आयोजन किया जाता था. लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण को देखते हुए पटना के बीजेपी कार्यालय में योग शिविर का आयोजन किया गया और सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए लोगों ने योगाभ्यास किया. साथ ही इस दौरान लोगों से ये अपील की गई कि लोग अपने घरों में अवश्य योग करें.
लोगों से घरों में रहकर योग करने की अपील
बीजेपी प्रदेश महामंत्री नागेंद्र सिंह ने कहा कि मन अगर अशांत है या शरीर की क्रियाशीलता कम हो गई है, तो इसके लिए आपको अपने जीवन का कुछ वक्त योग को समर्पित करना चाहिए. जिससे कि आप न सिर्फ स्वस्थ रह सकें. बल्कि अंदरूनी शांति से भी जुड़ सके. जिससे आपके रोग और प्रतिरोधक क्षमता का भी शरीर में विकास होगा.