पटना: वर्ष 2023 समाप्त होने वाला है. वर्ष 2023 ने कोरोना की दहशत से छुटकारा पाकर एक नए जीवन की ओर कदम रखना प्रारंभ किया है. साल 2023 पूर्व मध्य रेलवे और यात्रियों के लिए खुशनुमा साल रहा है. यात्रियों के लिए वंदे भारत ट्रेन के सौगात साथ पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा वर्ष 2023 के 23 दिसंबर तक 23,000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया.
वंदे भारत ट्रेन की सौगात: साल 2023 में पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की पहल पर रेल यात्रियों को कई सुविधाजनक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया तो वहीं सेमीहाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का सौगात भी बिहार वासियों को दिया गया. पटना रांची और पटना कोलकाता के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है. वंदे भारत ट्रेन से रेल यात्रियों को आवागमन में काफी सुधार हुआ.
राजस्व में अपना रिकॉर्ड तोड़ा: पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा वर्ष 2023 के 23 दिसंबर तक 23,000 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित करने का रिकॉर्ड बनाया. इतना ही नहीं बल्कि वर्ष 2023-24 के लिए अनुमानित राजस्व 31,500 करोड़ रुपए रखा गया है. पिछले कुछ वर्षों की तुलना में पूर्व मध्य रेलवे को वर्ष 2020-21 में 11 हजार 178 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ था, वर्ष 2021-22 में यह राशि 16 हजार 335 करोड़ रहा. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में 19 हजार 958 करोड़ रुपए था पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
पूर्व मध्य रेलवे में पांच मंडल हैं: दानापुर मंडल, सोनपुर मंडल, समस्तीपुर मंडल, धनबाद मंडल, पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल हैं. इस पांच मंडलों में सबसे व्यस्ततम दानापुर रेलवे स्टेशन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल को माना जाता है. दानापुर मंडल के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन में शामिल पटना जंक्शन पर प्रतिदिन पांच लाख रेल यात्री आवागमन करते हैं. रेल यात्रियों की आवागमन में सुधार के लिए कई कार्य किए गए.
महत्वपूर्ण रेलमार्गों का संगम है डीडीयू: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन को लोग मुगलसराय जंक्शन के नाम से जानते थे. मुगलसराय वर्ष 1862 से अपनी सेवा दे रहा है.यह देश के व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में से एक है.यह स्टेशन कई अति महत्वपूर्ण रेलमार्गों का संगम है. इस स्टेशन से होकर पटना, गया, वाराणसी तथा प्रयागराज की ओर बड़ी संख्या में प्रतिदिन यात्री ट्रेनों और मालगाड़ियों का आवागमन होता है. लगभग तीस हजार यात्रियों का प्रतिदिन इस स्टेशन पर आवागमन होता है.
एयरपोर्ट की तरह बन रहे रेलवे स्टेशन: पूर्व मध्य रेल के 12 रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जा रहा है. जब यह विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन में तब्दील हो जाएगा तो रेल यात्रियों को एयरपोर्ट के जैसे तमाम सुख सुविधा मिलेगी. पूर्व मध्य रेलवे में विद्युतीकरण, फुटओवर ब्रिज ,लिफ्ट, एक्सीलेटर की व्यवस्था सभी रेलवे स्टेशनों पर किया गया इसके साथ ही साथ अनरक्षित टिकट लेने के लिए एटीवीएम मशीन लगाया गया. जिससे कि रेल यात्री ऑनलाइन माध्यम से मशीन से टिकट ले सकते हैं. भीड़ की टेंशन खत्म हो गई.
ये भी पढ़ें
पूर्व मध्य रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में बढ़ायी गश्ती टीम, ठंड के मौसम में नहीं होगी चोरी
दिल्ली से की 30 लाख के मोबाइल की चोरी, नेपाल जा रहे थे बेचने.. तभी 4 चोर बिहार में धराए