पटना: चक्रवाती तूफान "यास " (Cyclone Yaas) के पटना जिला में प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की है. यह कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा. इसमें तीन पालियों में अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
यह भी पढ़ें- 'यास' तूफान का असर शुरू, बिहार के इन इलाकों में जोरदार बारिश
ये हैं हेल्पलाइन नंबर
- 0612-2219810
- 0612-2219234
- 0612-2219199
- 0612-2219911
- 0612-2219915
लोगों से अपील, न निकलें घर से
तूफान के पटना में प्रभाव की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी ने आम लोगों से अपील की है कि वे बिना कोई जरूरी काम के घर से बाहर नहीं निकलें और सजग व सतर्क रहें. उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने और सभी प्रकार की पूर्व से ही अग्रिम तैयारी कर लेने का निर्देश दिया है.
निर्वाध बिजली आपूर्ति के लिए दिया निर्देश
डीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत आपूर्ति की निर्वाध व्यवस्था बनाए रखने के लिए पोल, तार, ट्रांसफार्मर आदि की समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है. विशेषकर सरकारी और निजी वैसे अस्पताल जहां कोविड मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गई है वैसे अस्पतालों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारी अग्रिम रूप से ही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने पाबर बैकअप जनरेटर आदि की भी व्यवस्था रखने को कहा है.
सिविल सर्जन को दिया एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश
डीएम ने सिविल सर्जन को नियंत्रण कक्ष में जीवन रक्षक दवाओं के साथ चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ सहित दो एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने और सभी अनुमंडल मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में एक-एक एम्बुलेंस की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन पटना को निर्देश दिया गया है कि वे एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की 2 टीम जिला नियंत्रण कक्ष पटना में और सभी अनुमंडल मुख्यालय में एक-एक टीम की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें.
संप हाउस को रखना है तैयार
डीएम ने गंगा नदी में नाव के परिचालन को पूर्णत: प्रतिबंधित करने के लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने स्तर से आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. प्रबंध निदेशक बुडको पटना से अनुरोध किया गया है कि वे तूफान और वर्षापात के दौरान जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए पटना शहर स्थित सभी संप हाउस को क्रियाशील रखेंगे. बिजली बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था के लिए डीजल आधारित पंपसेट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
संप हाउस से जुड़ने वाले नालों पर कूड़ा कचरा और अन्य अवरोध का जमाव ना होने पाए इसके लिए संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी को समुचित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा गया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को चक्रवाती तूफान के दौरान आम जनों की समस्याओं के समाधान के लिए अपने स्तर से नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें- Cyclone Yaas: अगले 4 दिन तक 'यास' तूफान का बिहार में कहां-कहां रहेगा असर, देखिए अपने जिले का हाल