ETV Bharat / state

छठ को लेकर लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता आई सामने, गरीब मजदूरों के हाल पर छलका दर्द

Poetry On Chhath: ज्वलंत मुद्दों पर बिहार के युवा लेखक प्रभात बांधुल्य अपनी कविता से कटाक्ष करने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में छठ में ट्रेनों में नो रूम की स्थिति और गरीब मजदूर की जद्दोजहद को लेकर प्रभात बांधुल्य का दर्द छलक उठा है. सोशल मीडिया पर इस कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता
लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 2:40 PM IST

लेखक प्रभात बांधुल्य

पटना: छठ महापर्व का समय नजदीक आ गया है और ऐसे में बाहर प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी छठ मनाने के लिए बिहार आने को बेचैन हैं. ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है और अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी चल रही है.

छठ को लेकर प्रभात बांधुल्य की नई कविता: छठ मनाने के लिए बिहार आने वाली ट्रेनों में बाहर प्रदेशों में काम करने वाले गरीब मजदूर भेड़ बकरियों की तरह लटक कर आने को विवश हैं. छठ पूजा के समय बाहर में कंपनियां मजदूरों को ओवरटाइम का दुगना पैसा उपलब्ध करा रही है और पैसे का लालच दे रही है. इन परिस्थितियों पर बिहार के युवा लेखक और कवि प्रभात बांधुल्य ने मगही भाषा में कविता की रचना की है और गरीब मजदूरों का दर्द बयां किया है.

मजदूरों का दर्द बयां करती है कविता: प्रभात ने मजदूरों का दर्द बयां करते हुए कहा है कि 'माई की है छठ, घरे बुलाई है… काम हमर मजदूरी, 10 -20 हजार कमाई है… ना ट्रेन में टिकट, ना जगह, गजेबे ई मुसीबत आई है…' प्रभात ने कहा कि हम जो बिहार से बाहर रहते हैं, छठ के मौके पर घर नहीं जा पा रहे हैं और जा रहे हैं तो ट्रेनों में सीट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसी संघर्ष की यह कविता है, जो संघर्ष करके आ रहे हैं उनकी कविता है जो किसी कारणवश नहीं आ पा रहे हैं उनकी कविता है.

छठ और छुट्टी के बीच की कशमकश: प्रभात बांधुल्य ने कहा कि यह कविता मुख्य रूप से उस मजदूर की कविता है जिसे घर बनाने के लिए पैसा भी कामना है और घर आने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है. मां ने छठ किया हुआ है और मां छठ में घर बुला रही हैं. वहीं कंपनी उसे छुट्टी के दिनों में ओवरटाइम करने का दुगना पैसा दे रही है. कविता में प्रभात ने मजदूर के हवाले से छठी मैया को प्रणाम करते हुए कहा है कि छठ में घर नहीं आ पाएंगे और छठ के बाद पैसा कमा के घर आएंगे तो घर बनवाएंगे. प्रभात के इस कविता को सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है.

पढ़ें- 2000 Rupee Note: 2000 के नोट पर लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता वायरल, देखें VIDEO

पढ़ें- Bihar caste Survey Report : कवि ने कविता के माध्यम से दी प्रतिक्रिया..कहा- 'राजगद्दी के अलावा राजा की दूसरी कोई जाति नहीं'

लेखक प्रभात बांधुल्य

पटना: छठ महापर्व का समय नजदीक आ गया है और ऐसे में बाहर प्रदेशों में काम करने वाले बिहारी छठ मनाने के लिए बिहार आने को बेचैन हैं. ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी है और अधिकांश ट्रेनों में नो रूम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट काफी लंबी चल रही है.

छठ को लेकर प्रभात बांधुल्य की नई कविता: छठ मनाने के लिए बिहार आने वाली ट्रेनों में बाहर प्रदेशों में काम करने वाले गरीब मजदूर भेड़ बकरियों की तरह लटक कर आने को विवश हैं. छठ पूजा के समय बाहर में कंपनियां मजदूरों को ओवरटाइम का दुगना पैसा उपलब्ध करा रही है और पैसे का लालच दे रही है. इन परिस्थितियों पर बिहार के युवा लेखक और कवि प्रभात बांधुल्य ने मगही भाषा में कविता की रचना की है और गरीब मजदूरों का दर्द बयां किया है.

मजदूरों का दर्द बयां करती है कविता: प्रभात ने मजदूरों का दर्द बयां करते हुए कहा है कि 'माई की है छठ, घरे बुलाई है… काम हमर मजदूरी, 10 -20 हजार कमाई है… ना ट्रेन में टिकट, ना जगह, गजेबे ई मुसीबत आई है…' प्रभात ने कहा कि हम जो बिहार से बाहर रहते हैं, छठ के मौके पर घर नहीं जा पा रहे हैं और जा रहे हैं तो ट्रेनों में सीट के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इसी संघर्ष की यह कविता है, जो संघर्ष करके आ रहे हैं उनकी कविता है जो किसी कारणवश नहीं आ पा रहे हैं उनकी कविता है.

छठ और छुट्टी के बीच की कशमकश: प्रभात बांधुल्य ने कहा कि यह कविता मुख्य रूप से उस मजदूर की कविता है जिसे घर बनाने के लिए पैसा भी कामना है और घर आने के लिए ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है. मां ने छठ किया हुआ है और मां छठ में घर बुला रही हैं. वहीं कंपनी उसे छुट्टी के दिनों में ओवरटाइम करने का दुगना पैसा दे रही है. कविता में प्रभात ने मजदूर के हवाले से छठी मैया को प्रणाम करते हुए कहा है कि छठ में घर नहीं आ पाएंगे और छठ के बाद पैसा कमा के घर आएंगे तो घर बनवाएंगे. प्रभात के इस कविता को सोशल मीडिया पर सराहना मिल रही है.

पढ़ें- 2000 Rupee Note: 2000 के नोट पर लेखक प्रभात बांधुल्य की नई कविता वायरल, देखें VIDEO

पढ़ें- Bihar caste Survey Report : कवि ने कविता के माध्यम से दी प्रतिक्रिया..कहा- 'राजगद्दी के अलावा राजा की दूसरी कोई जाति नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.