पटना: कोरोना वायरस ने धीरे-धीरे भारत में अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है. इस वायरस के खौफ से लोगों में भय का माहौल दिख रहा है. राजधानी में इस वायरस से निजात के लिए लोग बड़ी संख्या में भगवान की शरण में भजन किर्तन करते दिखे. पटना के कदम कुआं स्थित भीखम दास ठाकुरबारी में कोरोना वायरस पर रोक लगाने के लिए एक यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने भगवान से इस वायरस पर लगाम लगाने की कामना की.
'आपदा को मंत्रोच्चारण से किया जाएगा समाप्त'
इस वायरस पर नियंत्रण को लेकर राजधानी के कदमकुआं स्थित भीखम दास ठाकुरबारी में सत चंडी यज्ञ का आयोजन किया गया. यज्ञ में बड़ी संख्या में दर्जनों महिलाएं हाथों में तख्ती लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लगाए गए जनता कर्फ्यू का समर्थन करते दिखे. मंदिर परिसर में इस वायरस के प्रकोप को कम करने के लिए यज्ञ आहुति के साथ-साथ लगातार मंत्रोच्चारण किया जा रहा था. वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर परिसर के साथ-साथ पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. इसको लेकर मंदिर में मौजूद ब्राह्मणों ने कहा कि सत चंडी यज्ञ में मां भवानी से इस महामारी पर नियंत्रण के लिए पूजा-पाठ का आयोजन किया जा रहा है. यज्ञ कर रहे ब्राह्मणों ने बताया कि हर प्राकृतिक आपदा को मंत्रोच्चारण से समाप्त किया जा सकता है.
31 मार्च तक ठाकुरबारी को किया गया बंद
भीखम दास ठाकुर बारी के महंथ जय नारायण दास ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार ठाकुरबारी को अगले 31 मार्च तक बंद किया जा रहा है. ठाकुरबारी में आम लोगों के प्रवेश पर निषेध किया गया है. हालांकि, मंदिर में प्रतिदिन की तरह भगवान की आराधना जारी रहेगी. लेकिन मंदिर में पूजा-पाठ वर्तमान आदेश से अगले आदेश तक केवल मंदिर प्रशासन ही करेगी. आम लोगों के लिए मंदिर पूरी तरह से बंद रहेगा.
'जनता कर्फ्यू का किया स्वागत'
यज्ञ आहुति देने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया. यज्ञ आहुति दे रही महिलाएं ने बताया कि इस वायरस को खौफ उन्हें भी सता रहा है. वे भगवान से इस वायरस पर नियंत्रण की कामना लेकर मंदिर में आहुति के लिए पहुंची है. महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को लगाए जाने वाले जनता कर्फ्यू का समर्थन भी किया. महिलाओं का कहना था कि प्रधानमंत्री देश के लोगों के लिए हरसंभव कार्य कर रहे हैं. जनता कर्फ्यू के समर्थन बड़ी संख्या में लोग हाथों में तख्तियां लिए हुए नजर आई.