पटना: भारत सरकार की संस्थान राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं अनुसंधान संस्थान और स्वास्थ्य विभाग की ओर से इफेक्टिव इंप्लीमेंटेशन ऑफ मेजरस फॉर कंट्रोल ऑफ स्मोकलेस टोबैको यूज इन इंडिया पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया और इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहे.
स्मोकलेस तंबाकू पर फैक्ट शीट का विमोचन
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने स्मोकलेस तंबाकू पर तैयार किया गया फैक्ट शीट का विमोचन किया. मंगल पांडे ने कहा कि देशभर में करीब 10 करोड लोग चबाने वाले तंबाकू यानी कि स्मोकलेस तंबाकू का सेवन करते हैं और बिहार में स्मोकलेस तंबाकू की सेवन करने वाले लोगों की संख्या लगभग 1.75 करोड़ के करीब है. उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर इन आंकड़ों पर गहन चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि तंबाकू सेवन कि इन आंकड़ों को कम करने के लिए हम सभी को सतत प्रयास करते रहने की जरूरत है.
2012 में गुटका हुआ था प्रतिबंधित
मंगल पांडे ने कहा कि पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार ने स्मोकलेस तंबाकू को नियंत्रित करने की दिशा में काफी प्रभावी कदम उठाए हैं. साल 2012 में राज्य सरकार गुटका को प्रतिबंधित करने वाला तीसरा राज्य बना था. उन्होंने कहा कि यह सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है कि विगत कुछ सालों में राज्य में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों का प्रतिशत 53.5 से घटकर 25.9 पढ़ा गया है. जो राष्ट्रीय औसत 28.6 से काफी कम है.