पटना: जिले में जिलाधिकारी कुमार रवि ने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी कर्मियों को चुनाव ड्यूटी ज्वाइन करने का सख्त निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कड़ी कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है. चुनाव ट्रेनिंग सेड्यूल बनाने, कर्मियों को नियुक्ति पत्र समय से तामिला कराने, मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश जारी किया है.
ट्रेनिंग शिड्यूल बनाने का निर्देश
बिहार विधानसभा के दो चरणों के चुनाव कार्य में तैनात होने वाले कर्मियों को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए ट्रेनिंग शेड्यूल बनाने का निर्देश जारी किया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी को दिया है. प्रथम चरण के कार्य में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों का प्रशिक्षण 6 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक होंगा. चुनाव ड्यूटी करने से असमर्थ और लाचार व्यक्तियों के लिए मेडिकल बोर्ड 11 और 12 अक्टूबर को श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में कार्य करेगी. द्वितीय ट्रेनिंग 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक की होगी. जिलाधिकारी ने कर्मियों को ट्रेनिंग संबंधी जानकारी समय से देने और नियुक्ति पत्र का तामिला भी समय से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
प्रशिक्षण कार्य हेतु अधिग्रहित (स्कूल)
बिहार विधानसभा चुनाव को सफल बनाने के लिए मतदान पदाधिकारियों माइक्रो ऑब्जर्वर गश्ती दल जनता अधिकारी वीडियोग्राफर कैमरा पर्सन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है. लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धारा के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य के लिए 1 अक्टूबर से कार्य समाप्ति तक 10 विद्यालयों को अधिग्रहित किया गया है.
विद्यालयों की सूची-
प्रशिक्षण कार्य का स्थान | विद्यालय |
पटना कॉलेजिएट स्कूल | दरियापुर |
पटना हाई स्कूल | गर्दनीबाग |
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय | गर्दानीबाग |
कमला नेहरू उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय | यारपुर |
राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय | शास्त्री नगर |
बीएन कॉलेजिएट उच्च माध्यमिक विद्यालय | बांकीपुर |
राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय | राजेंद्र नगर |
राजकीयकृत रघुनाथ प्रसाद बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय | कंकड़बाग |
केबी सहाय उच्च माध्यमिक विद्यालय | शेखपुरा |
277 महिला बूथ
नारी सशक्तिकरण के इस दौर में 277 महिला बूथ बनाए गए हैं, जहां पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इन बूथों पर 1108 महिला मतदानकर्मी की तैनाती की जाएगी और इन कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है. विधानसभा चुनाव में इस बार 12837 महिला कर्मी की तैनाती होगी. चुनाव के दौरान कुल 46386 कर्मियों की होगी तैनाती, जिसमें 33,552 पुरुष और 12,834 महिला की प्रतिनियुक्ति होगी.