पटना: राजधानी पटना के मारूफगंज इलाके में (Mahagathbandhan Workers Protest In Maroofganj) महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड बिजली मीटर लगाये जाने के विरोध में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का पुतला फूंका. वहीं, प्रीपेड बिजली मीटर लगाए जाने का आदेश वापस नहीं लेने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात कही.
ये भी पढ़ें- PKL 2021 : पटना पाइरेट्स ने रोमांचक मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को हराया, मोनू की शानदार वापसी
बिहार में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने मारूफगंज बिजली कार्यालय के पास जमकर प्रदर्शन किया और ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव का पुतला फूंका. सरकार के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की.
ये भी पढ़ें- वैशाली के महुआ में हटाया गया अतिक्रमण तो भड़के RJD विधायक, कहा- गरीबों को किया जा रहा परेशान
वहीं, प्रदर्शन कर रहे महागठबंधन नेताओं ने कहा कि, जब तक सरकार प्रीपेड मीटर लगाने का आदेश वापस नहीं लेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. कोरोना में लगे लॉकडाउन से आम जनता उबरी भी नहीं कि, सरकार प्रीपेड मीटर का अतिरिक्त भाड़ देकर उनके मुंह से निवाला छीन रही है.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP