पटना: बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने स्तर से प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है. वर्चुअल तरीके से कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर उन्हें जनता तक पहुंचने को कहा जा रहा है. इस क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार 5वें दिन गुरुवार को कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
पटना के आयकर गोलंबर के पास जदयू पटना महानगर का कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने जलजमाव के बीच सीएम नीतीश कुमार के संबोधन को सुना. इस दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि वे पार्टी और सरकार के कार्यों को जनता के बीच ले जाने की हर संभव कोशिश करेंगे.
घर-घर जाएंगे कार्यकर्ता
मौके पर जदयू के पटना महानगर अध्यक्ष इम्तियाज कुरैशी ने कहा कि हम अपने नेता को सुनने आए हैं. पार्टी के कार्यकर्ता काफी एक्टिव हैं. उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी प्रमुखों की ओर से मिले निर्देशों का पालन कर रहे हैं. हम हर गली, मोहल्ले और घरों में जाएंगे और अपने नेता के कामों के बारे में लोगों को बताएंगे.
6 जिलों के कार्यकर्ताओं से सीएम ने की बात
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार 5वें दिन भी एक अणे मार्ग में पार्टी के बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया. सीएम ने वर्चुअल तरीके से पटना, नालंदा, भोजपुर, रोहतास, कैमूर और बक्सर जिलों के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. सीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ संपर्क साध रहे हैं और यह अभियान 12 जून तक चलेगा.