पटना: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार की ओर से पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है. जिसका पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को जागरुक करने में जुटा है. वहीं, पटना जिला अंतर्गत दुल्हिन बाजार प्रखंड के स्टेट फूड कॉर्पोरेशन अछुआ गोडाउन पर लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
बिना मास्क लगाए ही कर रहे काम
बता दें कि एसएफसी फुलवाड़ी गो-डाउन से ट्रक से गेंहू,चावल भेजा गया. जिसे ट्रक से अनलोड करने में एक ट्रक पर दर्जनों मजदूर लगे हुए थे. मजदूरों ने न ही मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे थे. ट्रक चालक राजेश कुमार ने बताया कि फुलवाड़ी शरीफ एसइफसी गो डाउन से चावल, गेंहू गरीबो को वितरण करने के लिए लाया गया है. उन्होंने लॉक डाउन के बारे में बताया कि हम लोगों को कहा गया है कि अछुआ गोडाउन पर चावल उतार कर लौटना है. साथ ही बताया कि हमें किसी तरह का मास्क या सेनेटाइजर नहीं दिया गया है.
'निर्देशों का पालन करने के लिए करेंगे प्रेरित'
स्टेट फूड कॉर्परेशन सहायक प्रबन्धक राघवेन्द्र यादव ने बताया कि एसइफसी गो डाउन में कार्य करने वाले सभी मजदूर और चालकों को लॉक डाउन नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि जल्द काम खत्म करने के उद्देश्य से मजदूरों ने मास्क नहीं लगाया होगा. साथ ही कहा कि उन्हें मास्क लगाने की आदत डालनी होगी. मजदूरों को एक बार फिर से लॉक डाउन के निर्देशों को पालन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.