पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में खेलो इंडिया (Khelo India at Patliputra Sports Complex) के तहत महिला वेटलिफ्टिंग का आयोजन होने जा रहा है. जिसकी तैयारी जोरों-शोर से चल रही है. राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथेलेटिक मीट का आयोजन खत्म होने के बाद फिर एक बार पाटलिपुत्र खेल परिसर में महिला वेटलिफ्टिंग का जमावाड़ा लगने जा रहा है. देश के कई राज्यों से महिला वेटलिफ्टर भाग लेने के लिए 18 फरवरी को पाटलिपुत्र खेल परिसर पहुंचगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है. 19 फरवरी से महिला वेटलिफ्टिंग का शुरुआत होगी जो कि पांच दिनों तक चलेगा.
पढ़ें-NIDJAM 2023 : राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट संपन्न, बिहार के खिलाड़ियों ने जीता 7 पदक
800 से ज्यादा वेटलिफ्टर लेंगी हिस्सा: खेल प्राधिकरण डीजी रविन्द्र शंकरण ने जानकारी दी कि 'खेल रहा बिहार, खिलेगा बिहार' के तहत महिला वेटलिफ्टिंग का आयोजन किया जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि 19 से 23 फरवरी तक इसका आयोजन किया जाएगा. जिसमे 800 से ज्यादा महिला वेटलिफ्टर भाग लेंगी. इस आयोजन को लेकर खेल प्राधिकरण के तरफ से तैयारी की जा रही है. देशभर से जितनी भी महिला वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी पहुंचेगी उनको वेट कैटेगरी के अनुसार अपनी प्रतिभा दिखाकर रैंकिंग के आधार पर सेलेक्सन किया जाएगा. सेलेक्ट हुए खिलाड़ी को आने वाले समय में इंटरनेशनल के लिए भेजा जाएगा. खेल प्राधिकरण डीजी ने कहा कि इसको लेकर के हम लोग पाटलिपुत्र खेल परिसर में नया वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म बना रहे हैं और वेटलिफ्टिंग के लिए जितने भी जरूरी उपकरण है उसका इंस्टॉलेशन किया जा रहा है.
"इसको लेकर के हम लोग पाटलिपुत्र खेल परिसर में नया वेटलिफ्टिंग प्लेटफार्म बना रहे हैं और वेटलिफ्टिंग के लिए जितने भी जरूरी उपकरण है उसका इंस्टॉलेशन किया जा रहा है."-डीजी, खेल प्राधिकरण
चैंपियनशिप में आएंगी कई वेटलिफ्टर्स: उन्होंने जानकारी दिया कि चैंपियनशिप में भारत की ख्यातिप्राप्त महिला वेटलिफ्टर्स कुंजिरानी देवी, कर्णम मल्लेस्वरी और मीराबाई चानू इसमें वेटलिफ्टर्स को महत्त्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान करेंगी. साथ ही वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष केशरी साहब और खेल प्राधिकरण के सहयोग से इस इवेंट को कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार से महिला वेट लिफ्टिंग में कम भागीदारी होगी इसकी सूची तैयार की जा रही है और उम्मीद करता है कि आने वाले समय में महिला वेट लिफ्टिंग की संख्या बिहार में बढ़ेगी. इसे लेकर खेल प्राधिकरण की तरफ की ओर से प्रयास चल रहा है.