पटना: जिले के बिक्रम प्रखंड क्षेत्र के शाहजहांपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय की सचिव गीता देवी ने महिलाओं के साथ मिलकर प्रखंड कार्यालय का घेराव किया. गीता देवी ने अपने पति पर दायर एफआईआर को वापस लेने की मांग प्रखंड प्रमुख राज कुमारी देवी से की. बता दें कि शाहजहांपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में एक सप्ताह से तालाबंदी के कारण सचिव के पति पर बीईओ की ओर से एफआईआर दर्ज किया गया था.
बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहजहांपुर के सुचारू रुप से नहीं चलने के कारण ग्रामीणों ने स्कूल में तालाबंदी कर दिया. इसी दौरान जब बीईओ ने स्कूल का निरीक्षण किया तो उन्हें ग्रामीणों ने सभी समस्या से अवगत करवाया और समस्या को दूर करने के लिए कहा. इस पर बीईओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और स्कूल का ताला खोलने को कहा. ग्रामीणों स्कूल में सारी सुविधा उपलब्ध करवाने की मांगों को लेकर अपनी जिद पर अड़े रहे. जिस कारण से बीईओ ने स्कूल के सचिव गीता देवी के पति पर एफआईआर दर्ज करवा दिया.
स्कूल में है शिक्षक और क्लास रूम की कमी
ग्रामीणों ने स्कूल की समस्याओं के बारे में बताया कि विद्यालय में 3 माह से बच्चों का मध्याह्न भोजन बंद है. स्कूल में शिक्षक और क्लास रूम की भी कमी है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. वहीं, विद्यालय के शिक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि शिक्षा समिति का गठन नहीं होने के कारण विद्यालय के बैंक खाता का निर्धारण नहीं हो पाया है. इसके कारण मध्याह्न भोजन बंद है. साथ ही शिक्षक ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति का चुनाव तीन माह पूर्व हुआ था. जिसमें कुछ ग्रामीणों ने चुनाव में गड़बड़ी होने की शिकायत विभागीय अधिकारी से की थी. उसके बाद से ही विद्यालय में हंगामा हो रहा है.
मामले सुलझाने का दिया गया आश्वासन
ग्रामीण महिलाओं से अपने आप को घिरी देख प्रमुख ने बिक्रम थानाध्यक्ष ऋतु राज और बीडीओ राजीव कुमार को जानकारी देकर बुलाया. थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर हंगामा कर रही महिलाओं को शांत कराया. इस दौरान प्रखंड प्रमुख राज कुमारी देवी ने महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप की मांगों पर बीडीओ राजीव कुमार, थानाध्यक्ष और बीईओ अतीस कुमार भगत से बात कर मामले को सुलझाया जाएगा.