पटना (बाढ़): विजयदशमी के शुभ अवसर पर बाढ़ अनुमंडल में स्थित मछलहट्टा में माता दुर्गा के विसर्जन से पहले स्थानीय महिलाओं ने सिंदूर खेल खेला. पहले माता दुर्गा की खोईचा और पूजा अर्चना की गई. जिसके बाद सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सिंदूर खेल खेला.
महिलाओं की उमड़ी भीड़
इस दौरान महिलाओं को काफी भीड़ उमड़ पड़ी. कई आस-पास के लोग भी सिंदूर खेल देखने के लिए पहुंचे. हर साल विजयदशमी के दिन सिंदूर खेल चलती है. यह परंपरा कई वर्षों से चलती आ रही है. आयोजक इसके लिए तैयारी भी करते हैं.
महिलाओं ने की माता की विदाई
महिला एक दूसरे को सिंदूर लगाती हैं और खूब नाचती गाती हैं. सिंदूर खेल के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. महिलाएं माता की जय-जय कारा भी लगाती हैं. खुशी से लोग माता को विदाई देते हैं.