पटना: एक ओर जहां बिहार में इसी वर्ष बिहार विधानसभा चुनाव होना है. चुनाव की तैयारी सभी दलों की ओर से जोरशोर से शुरू हो चुकी है. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में कोरोनावायरस की संख्या भी काफी तेजी से बढ़ रही है. आंकड़ा 13 हजार के पार पहुंच चुका है. दिन प्रतिदिन संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. ऐसी परिस्थिति में बिहार में विधानसभा चुनाव होना चाहिए या नहीं. इस पर राजधानी की युवतियों और महिलाओं की राय जानने के लिए ईटीवी भारत संवादाता ने उनसे बातचीत की.
बिहार में कर दें लॉकडाउन
युवतियों ने बताया कि सरकार को बस अपनी चिंता है. किसी तरीके से चुनाव करा ले. आम जनता से उन्हें कोई लेना देना नहीं है. जिस तहर से बिहार में लगातार कोरोनावायरस की संख्या बढ़ रही है. ऐसी परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि बिहार में लॉकडाउन कर दें. लेकिन नहीं सरकार को तो कुर्सी से मतलब है. अगर अभी चुनाव होते हैं, तो कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ जाएगा, क्योंकि हमारे पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए चुनाव कराया जाए.
कैसे होगा चुनाव ?
महिलाओं ने कहा कि अभी तो चुनाव के बारे में सोचना ही नहीं चाहिए. अभी तो बस यह सोचना चाहिए कि कैसे इस महामारी से बचें. इतनी सतर्कता बरतने के बाद भी काफी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे है. हम लोग घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं. ऐसे में चुनाव कैसे होगा ? सरकार को फिलहाल चुनाव नहीं कराना चाहिए. जब कोरोना संक्रमण कम हो जाए या इसकी कोई दवा निकल जाए तब चुनाव हो तो बेहतर है.