पटनाः बिहार विधानसभा में विपक्षी महिला सदस्य लगातार विधानसभा अध्यक्ष के चेयर के पास खड़ी थीं. बता दें कि शाम में अचानक बैठक बुलायी गयी थी. बाद में महिला विधायकों को महिला पुलिस बलों ने हटाया. इस दौरान पुलिसबलों ने महिला विधायकों के साथ जोरजबरदस्ती भी की.
ये भी पढ़ें- दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!
नहीं थम रहा हंगामा
सदन में हंगामा थमने के नाम नहीं ले रहा है. सुबह से पुलिस बिल के खिलाफ विपक्षी दल के नेताओं ने हंगामा कर रखा था. दोपहर में हंगामा इतना बढ़ गया कि सदन को 3 बजे तक स्थगित करना पड़ा. बाहर हुए हंगामे केकारण विपक्षी दल की महिला सदस्यों ने स्पीकर के चेयर को कापी देर तक घेरे रखा.
पुलिस ने की जोर जबरदस्ती
पुलिस ने महिला सदस्यों को पहले तो हटने को कहा. क्योंकि सदन की बैठक बुला ली गई थी. लेकिन महिला सदस्यों ने स्पीकर के चेयर को घेरे रखा. बाद में पुलिसबलों ने महिला सदस्यों को खींच-खींच कर बाहर निकाला.