ETV Bharat / state

महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके - Holi 2022

पटना में इन दिनों गांव से लेकर शहर तक होली की बयार बह चली है. मसौढ़ी प्रखंड के दाउदपुर मोहल्ले में महादलित टोले में महिलाओं का होली मिलन समारोह (Women Holi Milan Ceremony) का आयोजन किया. जिसमें हर जाति, परिवार, समाज, सास-बहू और ननद-भौजाई सब मिलकर रंग अबीर गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक तौर पर होली के गीत भी गाये. पढ़ें पूरी खबर..

Women Holi milan ceremony in Patna Masaurhi
Women Holi milan ceremony in Patna Masaurhi
author img

By

Published : Mar 16, 2022, 12:28 PM IST

पटना: होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोगों अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद भुलाकर सभी आनंद के साथ होली में झूमते नजर आते हैं. ऐसे में रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना का मसौढ़ी प्रखंड होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. यहां महादलित टोले (Holi in Masaurhi Mahadalit Tola) में खासकर महिलाओं के बीच होली को लेकर जबरदस्त खुमारी देखी जा रही है. जहां गरीब हो चाहे अमीर हो हर कोई रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें - होली मिलन के जरिए MCD चुनाव में JDU ने दी दस्तक, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें!

महिलाओं में होली की खुमारी: होली पर गांव से लेकर शहर तक हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. मसौढ़ी के दाउदपुर मोहल्ले में महादलित टोले में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एक मैसेज देने की कोशिश की है. यहां हर जाति, परिवार, समाज, सास-बहू और ननंद-भोजाई सभी इकट्ठा होकर रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक तौर पर होली के गीतों को भी गाया.

महिलाओं ने लोगों को दिया संदेश: इस होली मिलन समारोह में ना कोई ढोलक के ताल है, ना झाल मंजीरा और ना डीजे के धुन थे. इसके बावजूद हर कोई अपने-अपने धुन में गीत गाकर पारंपरिक तौर से होली मिलन समारोह मना रही हैं. महिलाओं की माने तो हम सभी गरीब हैं और गरीबों की होली किसी से कम नहीं होती है. हालांकि, महादलित टोला में ग्रामीण महिलाओं ने होली पर पारंपरिक गीतों का लुत्फ उठा रही. इस दौरान महिलाओं ने केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगों का प्रयोग कर होली का जश्न मनाया. जिससे समाज में एक और संदेश गया कि इस बार होली में रासायनिक रंगों का प्रयोग न करें.

यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर

यह भी पढ़ें - होली मिलन समारोहः आज रपट जाएं तो हमें ना.... और रंग बरसे, भीगे चुनर वाली .... पर खूब झूमें श्रोता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोगों अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद भुलाकर सभी आनंद के साथ होली में झूमते नजर आते हैं. ऐसे में रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना का मसौढ़ी प्रखंड होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. यहां महादलित टोले (Holi in Masaurhi Mahadalit Tola) में खासकर महिलाओं के बीच होली को लेकर जबरदस्त खुमारी देखी जा रही है. जहां गरीब हो चाहे अमीर हो हर कोई रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.

यह भी पढ़ें - होली मिलन के जरिए MCD चुनाव में JDU ने दी दस्तक, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें!

महिलाओं में होली की खुमारी: होली पर गांव से लेकर शहर तक हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. मसौढ़ी के दाउदपुर मोहल्ले में महादलित टोले में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें महिलाओं ने एक मैसेज देने की कोशिश की है. यहां हर जाति, परिवार, समाज, सास-बहू और ननंद-भोजाई सभी इकट्ठा होकर रंग और अबीर गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं. इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक तौर पर होली के गीतों को भी गाया.

महिलाओं ने लोगों को दिया संदेश: इस होली मिलन समारोह में ना कोई ढोलक के ताल है, ना झाल मंजीरा और ना डीजे के धुन थे. इसके बावजूद हर कोई अपने-अपने धुन में गीत गाकर पारंपरिक तौर से होली मिलन समारोह मना रही हैं. महिलाओं की माने तो हम सभी गरीब हैं और गरीबों की होली किसी से कम नहीं होती है. हालांकि, महादलित टोला में ग्रामीण महिलाओं ने होली पर पारंपरिक गीतों का लुत्फ उठा रही. इस दौरान महिलाओं ने केमिकल रंगों की जगह हर्बल रंगों का प्रयोग कर होली का जश्न मनाया. जिससे समाज में एक और संदेश गया कि इस बार होली में रासायनिक रंगों का प्रयोग न करें.

यह भी पढ़ें - Bhojpuri Holi Song: पवन सिंह और स्मृति सिन्हा का होली धमाका, 'फलाना बो फरार भईली' गाने में दोनों ने मचाया गदर

यह भी पढ़ें - होली मिलन समारोहः आज रपट जाएं तो हमें ना.... और रंग बरसे, भीगे चुनर वाली .... पर खूब झूमें श्रोता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.