ETV Bharat / state

कैमूर में जन्मा अनोखा बच्चा, देखने वालों की उमड़ी भीड़ - kaimur news

कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के पीएचसी में एक महिला ने एक अनोखे बच्चे को जन्म दिया है. इस बच्चे को देखने वालों की भारी भीड़ उमड़ रही है.

kaimur
महिला ने दिया बिना हाथ वाले बच्चे को जन्म
author img

By

Published : May 9, 2021, 12:14 PM IST

कैमूर: जिले में एक बच्चे के जन्म लेने के बाद से ही उसे देखने वालों की भीड़ जुट रही है. मामला दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है लेकिन उसके दोनों हाथ नहीं हैं.

इसे भी पढ़ेंः कैमूरः सामाजिक संगठन की पहल, अस्पताल में मरीज और परिजनों के बीच किया भोजन का वितरण

मां का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचिलिखी गांव का है. जहां की एक महिला को प्रसव के लिए दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. महिला ने एक शिशु को जन्म दिया.

नवजात को देखकर चिकित्सक एवं एएनएम भी चौक पड़े. नवजात के दोनों हाथ नहीं हैं. इस बात की जानकारी होने के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बिल्कुल स्वस्थ है नवजात
इस संबंध में पीएचसी महिला चिकित्सक डॉ. खुशबू कुमारी ने बताया कि पीएचसी में 21 वर्षीय महिला श्वेता कुमारी ने एक शिशु को जन्म दिया है. उसका वजन 2 किलो 820 ग्राम का है. लेकिन उसके दोनों हाथ नहीं हैं. महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह अपने परिजनों के साथ बच्चे को लेकर घर चली गई है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में कोरोना से 2 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 63

परिजनों ने लगाया पैसा वसूलने का आरोप
इधर परिजनों का आरोप है कि पीएचसी अस्पताल के एएनएम द्वारा उनसे पैसा वसूला गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के एएनएम द्वारा कभी 200 रुपये तो कभी 300 सौ रुपये लिये गये. चार-चार बार दुर्गावती के ही निजी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड भी कराया गया.

कैमूर: जिले में एक बच्चे के जन्म लेने के बाद से ही उसे देखने वालों की भीड़ जुट रही है. मामला दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने विचित्र बच्चे को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि उक्त बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है लेकिन उसके दोनों हाथ नहीं हैं.

इसे भी पढ़ेंः कैमूरः सामाजिक संगठन की पहल, अस्पताल में मरीज और परिजनों के बीच किया भोजन का वितरण

मां का रो-रो कर बुरा हाल
जानकारी के अनुसार मामला दुर्गावती थाना क्षेत्र के अंतर्गत पचिलिखी गांव का है. जहां की एक महिला को प्रसव के लिए दुर्गावती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था. महिला ने एक शिशु को जन्म दिया.

नवजात को देखकर चिकित्सक एवं एएनएम भी चौक पड़े. नवजात के दोनों हाथ नहीं हैं. इस बात की जानकारी होने के बाद से मां का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, बच्चे को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है.

बिल्कुल स्वस्थ है नवजात
इस संबंध में पीएचसी महिला चिकित्सक डॉ. खुशबू कुमारी ने बताया कि पीएचसी में 21 वर्षीय महिला श्वेता कुमारी ने एक शिशु को जन्म दिया है. उसका वजन 2 किलो 820 ग्राम का है. लेकिन उसके दोनों हाथ नहीं हैं. महिला को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वह अपने परिजनों के साथ बच्चे को लेकर घर चली गई है. बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.

इसे भी पढ़ेंः कैमूर में कोरोना से 2 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची 63

परिजनों ने लगाया पैसा वसूलने का आरोप
इधर परिजनों का आरोप है कि पीएचसी अस्पताल के एएनएम द्वारा उनसे पैसा वसूला गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती के एएनएम द्वारा कभी 200 रुपये तो कभी 300 सौ रुपये लिये गये. चार-चार बार दुर्गावती के ही निजी हॉस्पिटल में अल्ट्रासाउंड भी कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.