पटना: पांच दिनी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप 20 (Women cricket in Patna) से 25 दिसंबर तक पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला जाएगा. बुधवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने दी. उन्होने कहा कि बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ की ओर से अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर चैंपियनशिप होगी. इसमें बिहार के विभिन्न जिलों की महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी.
ये भी पढ़ें : बिहार गोल्ड ने जीता अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब, मंगल पांडे ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
बाजपेयी की जयंती पर क्रिकेट मैच का आयोजन : बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में हम लोगों ने महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के आयोजन करने का फैसला लिया है. क्रिकेट चैंपियनशिप 5 दिनों तक चलेगी.
रविंद्र भवन में होगा कार्यक्रम : भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा शुरू से ही देती रही है. बीजेपी द्वारा पटना के रविंद्र भवन में 1 दिन अटल बिहारी वाजपेयी किस बात का भी आयोजन किया जाएगा. अटल बिहारी बाजपेई भारतीय जनता पार्टी के स्तंभ थे और हर साल उनकी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन करता है.
'चैंपियनशिप में बिहार के विभिन्न जिलों की महिला क्रिकेट टीम भाग लेंगी. बीजेपी क्रीड़ा प्रकोष्ठ कई जिलों में टूर्नामेंट का आयोजन कर उसमे सफल महिला टीम को पटना लाएगी. चैंपियनशिप 5 दिन का ही इसीलिए रखा गया है की बाहर से आनेवाले महिला क्रिकेटरों को कोई दिक्कत न हो." -आरके सिंहा, पूर्व सांसद, बीजेपी