पटनाः बिहार में तीज व्रत का अपना अलग ही महत्व है. यहां महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए तीज व्रत रखती है और निर्जला उपवास करती हैं. तीज 2 सितंबर को है और इसको लेकर फुलवारीशरीफ में तीज महोत्सव मनाया गया. जिसमें आसपास की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया और खूब मस्ती की.
तीज महोत्सव पर महिलाओं ने किए साज-श्रृंगार
अपने पति के लिए निर्जला व्रत रख उनकी लंबी आयु की कामना रखने वाली महिलाओं के लिए तीज व्रत एक बड़े पर्व की तरह होता है. तीज के दिन महिलाएं पूरे साज-श्रृंगार के साथ पूजा पाठ करती हैं. तीज के दिन महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाकर लाल जोड़े में भगवान शिव की आराधना करती है. इसी तीज पर्व को देखते हुए फुलवारीशरीफ की महिलाओं ने तीज से तीन दिन पहले तीज महोत्सव मनाया और इस महोत्सव में हर तरह की मस्ती की.
महिलाओं ने की खूब मस्ती
अलग अलग इलाकों से आई महिलाओं ने तीज महोत्सव के दौरान मेंहदी प्रतियोगिता,डांस और फैशन शो में हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्हें जज करने आई मिसेज बिहार झारखंड अंजू कुमारी ने भी रैम्प वॉक कर फैशन शो की शुरुआत की. इस आयोजन में बेहतर प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया.