ETV Bharat / state

शुक्रवार को 9वें चरण के नामांकन का अंतिम दिन, महिलाएं ले रहीं चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा - state election commission

सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त हो गई. 1,07,995 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. पंचायत चुनाव में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Panchayat Election
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 10:22 PM IST

पटना: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नामांकन से लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. पांचवें चरण के मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. छठे चरण की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रही है. चुनाव लड़ना हो या मतदान करना, हर मामले में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त हो गई. 37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया हुई. 1,07,995 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इनमें से अब तक 116 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से अस्वीकृत और 31760 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है.

निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 58597 पत्रों में से अब तक 82 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से अपील और 12928 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है. ग्राम कचहरी पंच पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा 25397 नामांकन पत्रों में से अब तक 43 नामांकन पत्र अस्वीकृत और 6532 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है. मुखिया पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा 8155 नामांकन पत्रों में से 17 पत्र अस्वीकृत किया गया है और 3707 स्वीकृत किया गया है.


इसी तरह पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 8492 नामांकन पत्रों में से अब तक 8 पत्र अस्वीकृत और 3507 पत्र स्वीकृत किया गया है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1518 नामांकन पत्रों में से 672 पत्र स्वीकृत किया गया है. ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 5836 नामांकन पत्रों में से 2 नामांकन पत्र अस्वीकृत और 2821 पत्र स्वीकृत किया गया है. आठवें चरण का नामांकन 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चला, जिसमें 76288 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. ग्राम पंचायत सदस्य के 11173 पद, मुखिया के 821 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1135 पद, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी पंच के 11173 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 821 पद के लिए चुनाव होगा.

आठवें चरण में कुल प्राप्त 76288 नामांकन पत्रों में से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41224, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 6019, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6136, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17428, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4233 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1250 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. नौवें चरण में राज्य के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया का कल अंतिम दिन है. ग्राम पंचायत सदस्य के 11883 पद, मुखिया के 871 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1196 पद, जिला परिषद सदस्य के 127 पद, ग्राम कचहरी के 11883 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 871 पद के लिए चुनाव होगा.


राज निर्वाचन आयोग के अनुसार 27 अक्टूबर तक नौवें चरण के लिए 51763 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें 24532 पुरुष और 27231 महिला प्रत्याशी हैं. 10वें चरण का भी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 26 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक नामांकन होगा. प्रत्याशी बढ़-चढ़कर नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं 10वें चरण में अब तक कुल 22764 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें 10658 पुरुष और 12106 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

दसवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 10981 पद, मुखिया के 817 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1106 पद, जिला परिषद सदस्य के 118 पद, ग्राम कचहरी पंच के 10981 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 827 पद के लिए चुनाव होगा.

अब तक कुल 22764 नामांकन पत्र मिले हैं. इनमें से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 13383, मुखिया पद के लिए 1631, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1726, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 4459, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1289 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 276 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है. जो भी प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं वे निर्वाचन आयोग की वेवसाईट www. sec.bihar.gov.in पर जाकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. प्रत्याशी जनसभा या नुक्कड़ नाटक के लिए आदेश ले सकते हैं. लोग वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पुलिस के लिए चोरों का सरदार... गांव के लिए 'रॉबिनहुड' की बेगम ने जीता चुनाव, कुछ इस अंदाज में निकाला जुलूस

पटना: बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के नामांकन से लेकर मतदान की प्रक्रिया जारी है. पांचवें चरण के मतदान से लेकर मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हो गई है. छठे चरण की तैयारी राज्य निर्वाचन आयोग कर रही है. चुनाव लड़ना हो या मतदान करना, हर मामले में महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहीं हैं.

यह भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

सातवें चरण के नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर को समाप्त हो गई. 37 जिलों के 63 प्रखंडों में नामांकन की प्रक्रिया हुई. 1,07,995 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है. इनमें से अब तक 116 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से अस्वीकृत और 31760 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है.

निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 58597 पत्रों में से अब तक 82 नामांकन पत्र विभिन्न कारणों से अपील और 12928 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है. ग्राम कचहरी पंच पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा 25397 नामांकन पत्रों में से अब तक 43 नामांकन पत्र अस्वीकृत और 6532 नामांकन पत्र स्वीकृत किया गया है. मुखिया पद के लिए निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा 8155 नामांकन पत्रों में से 17 पत्र अस्वीकृत किया गया है और 3707 स्वीकृत किया गया है.


इसी तरह पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 8492 नामांकन पत्रों में से अब तक 8 पत्र अस्वीकृत और 3507 पत्र स्वीकृत किया गया है. जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1518 नामांकन पत्रों में से 672 पत्र स्वीकृत किया गया है. ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 5836 नामांकन पत्रों में से 2 नामांकन पत्र अस्वीकृत और 2821 पत्र स्वीकृत किया गया है. आठवें चरण का नामांकन 21 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक चला, जिसमें 76288 नामांकन पत्र दाखिल हुआ है. ग्राम पंचायत सदस्य के 11173 पद, मुखिया के 821 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1135 पद, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी पंच के 11173 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 821 पद के लिए चुनाव होगा.

आठवें चरण में कुल प्राप्त 76288 नामांकन पत्रों में से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 41224, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 6019, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 6136, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 17428, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 4233 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 1250 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है. नौवें चरण में राज्य के 35 जिलों के 53 प्रखंडों में नामांकन प्रक्रिया का कल अंतिम दिन है. ग्राम पंचायत सदस्य के 11883 पद, मुखिया के 871 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1196 पद, जिला परिषद सदस्य के 127 पद, ग्राम कचहरी के 11883 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 871 पद के लिए चुनाव होगा.


राज निर्वाचन आयोग के अनुसार 27 अक्टूबर तक नौवें चरण के लिए 51763 नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें 24532 पुरुष और 27231 महिला प्रत्याशी हैं. 10वें चरण का भी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. 26 अक्टूबर से लेकर 1 नवंबर तक नामांकन होगा. प्रत्याशी बढ़-चढ़कर नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं 10वें चरण में अब तक कुल 22764 नामांकन पत्र प्राप्त हुए हैं, जिसमें 10658 पुरुष और 12106 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

दसवें चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 10981 पद, मुखिया के 817 पद, पंचायत समिति सदस्य के 1106 पद, जिला परिषद सदस्य के 118 पद, ग्राम कचहरी पंच के 10981 पद और ग्राम कचहरी सरपंच के 827 पद के लिए चुनाव होगा.

अब तक कुल 22764 नामांकन पत्र मिले हैं. इनमें से ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 13383, मुखिया पद के लिए 1631, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 1726, ग्राम कचहरी पंच पद के लिए 4459, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 1289 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 276 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा दी गई है. जो भी प्रत्याशी ऑनलाइन नामांकन करना चाहते हैं वे निर्वाचन आयोग की वेवसाईट www. sec.bihar.gov.in पर जाकर नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. प्रत्याशी जनसभा या नुक्कड़ नाटक के लिए आदेश ले सकते हैं. लोग वेबसाइट के माध्यम से निर्वाचन सूची में अपना नाम, मतदान केंद्र का पता, मतदान का कार्यक्रम और अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- पुलिस के लिए चोरों का सरदार... गांव के लिए 'रॉबिनहुड' की बेगम ने जीता चुनाव, कुछ इस अंदाज में निकाला जुलूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.