पटना: राजधानी पटना में नवविवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर (woman murdered for dowry) दी गई. मामला बिक्रम थाना (Bikram Police Station) क्षेत्र के पैनापुर गांव का है. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि सुसराल पक्ष के लोग बाइक और रुपये की मांग कर रहे थे. इसको लेकर नवविवाहिता को काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: अररिया में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप
दहेज में मांग रहे थे बाइक: जानकारी के अनुसार मृतका की पहचान घोड़ाटाप के रामुबीघा गांव निवासी संतोष यादव की पुत्री गुड़िया देवी (20) के रूप में हुई है. जिसकी शादी पिछले वर्ष 2021 में बिक्रम थाना क्षेत्र के पैनापुर गांव निवासी कमलेश कुमार से हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग बाइक और रुपये की मांग करने लगे. इसको लेकर आए दिन मृतका के साथ मारपीट होने लगी. परिजनों ने सुसराल पक्ष के लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पति समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने मृतका के पति को गिरफ्तार किया: बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार (SHO Dharmendra Kumar) ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार किया गया है. ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ चल रही है. रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा. इधर, मौत की सूचना मिलते ही मृतका के घर में कोहराम मच गया. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP