पटनाः जिले में गैर लाइसेंसी अस्पताल की लापरवाही आए दिन देखने को मिल रही है. ताजा मामला मसौढ़ी के गांधी मैदान रोड स्थित मानव आरोग्य सह सेवा सदन क्लिनिक का है. जहां डॉक्टर की लापरवाही की वजह से एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव रखकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया.
ऑपरेशन के दौरान हुई मौत
मृतक की पहचान बेलागंज थाना अंतर्गत कोरियावां गांव निवासी गुड़िया देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गुड़िया देवी बच्चेदानी में दिक्कत की वजह से इलाज के लिए मानव आरोग्य सह सेवा सदन क्लिनिक गई थी. जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद तुरंत ऑपरेशन कराने की सलाह दी. जिसके बाद शुक्रवार की रात ऑपरेशन के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद अस्पताल का संचालक और डॉक्टर अस्पताल छोड़कर फरार हो गए. वहीं, मृतक के परिजन संचालक और डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.