पटना: राजधानी पटना में बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत (Woman Dies Due To Electrocution) हो गई. घटना जिले के बिहटा थाना (Bihta Police Station) क्षेत्र के रामनगर गांव की है. यहां नवरात्र पूजा के लिए फूल लेने खेत में गई महिला की बिजली के संपर्क में आने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्प्ताल (Hospital) भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - सीतामढ़ीः करंट की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री की मौत
मतृक की पहचान रामनगर गांव निवासी हरेंद्र ठाकुर की 49 वर्षीय पत्नी चंपा देवी के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के पति ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन 5 बजे नवरात्रि पूजा के लिए फूल तोड़ने गांव के ही खेत में चंपा देवी गई थी. इस दौरान 440 वोल्ट बिजली के तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद मृतक महिला के पति हरेंद्र ठाकुर ने खेत के मालिक पर आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि खेत का माली गनौरी भगत फूल को बचाने के लिए खेत में बिजली तार चौतरफा लगा देता है. ताकि कोई खेत से फूल ना तोड़ सके. उन्होंने कहा कि गनौरी भगत ने हर रोज की तरह बीती रात भी खेत में तार लगा दिया होगा. जिसके कारण मेरी पत्नी की मौत हुई है.
इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने परिजनों के आरोप पर खेत के माली गनौरी भगत को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तरफ से लिखित आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें - सहरसाः भीगे कपड़े सुखाने छत पर गए युवक की करंट लगने से मौत