पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक महिला को उसके पति और ससुर ने उसकी शादी की सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया. घर से बाहर निकालने का कारण बहुत ही अजीब है. दरअसल, महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ बेड शेयर करने का दबाव दे रहा था. उसने जब इस बात की शिकायत अपने ससुर से की तो ससुर ने उसे खुद के साथ बेड पर आने की पेशकश सामने रख दी. इन घिनौने प्रस्तावों का जब महिला ने विरोध किया तो, पति और सुसर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud In Patna: दानापुर में गिप्ट का लालच देकर महिला से 42 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस
शादी के सालगिरह के दिन घर से निकालाः महिला को उसकी शादी के सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया गया. महिला ने बताया कि उसकी शादी की यह पहली वर्षगांठ थी. ऐसे में पहली मैरेज एनिवर्सरी पर किसी महिला को तोफहे के रूप में ऐसे घिनौने प्रस्ताव मिले और उसे न मानने पर घर से निकाल दिया जाए, तो उस पर क्या बीतती होगी. इसका सहज अनुमान लगा सकते हैं.
पति और ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतः मंगलवार को महिला ने जक्कनपुर थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि आज उसकी शादी की पहली सालगिरह है. ऐसे दिन पर उसे घर से भगा दिया गया है. क्योंकि उसने अपने पति और ससुर के गंदो प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे टार्चर करता था. पति कई तरह का नशा करता था और उसके बाद उसकी पिटाई करता था. वह अपने दोस्त के साथ उसे सोने पर मजबूर करता था. उसके पति का कहना था कि वह उसके दोस्त के पास चली जाए और उसके दोस्त की बीवी उसके पास एक रात के लिए चली आएगी. महिला ने बताया कि इसे वह आजकल का फैशन बताकर ऐसा करने के लिए कह रहा था.