ETV Bharat / state

Patna News: पति दोस्त के साथ बेड शेयर करने का देता था दबाव.. ससुर भी रखता था गलत नजर - ईटीवी भारत न्यूज

एक महिला ने अपने पति और ससुर पर बेहद शर्मनाक आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. महिला ने बताया कि उसका पति उसे अपनी दोस्त की पत्नी के साथ अदला बदली करने का दबाव दे रहा था. उसके बाद जब उसने अपने पति की शिकायत ससुर से की तो ससुर ने भी उसे गंदा प्रस्ताव दिया. इसका विरोध करने पर उसे घर से निकाल दिया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 9, 2023, 10:24 PM IST

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक महिला को उसके पति और ससुर ने उसकी शादी की सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया. घर से बाहर निकालने का कारण बहुत ही अजीब है. दरअसल, महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ बेड शेयर करने का दबाव दे रहा था. उसने जब इस बात की शिकायत अपने ससुर से की तो ससुर ने उसे खुद के साथ बेड पर आने की पेशकश सामने रख दी. इन घिनौने प्रस्तावों का जब महिला ने विरोध किया तो, पति और सुसर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud In Patna: दानापुर में गिप्ट का लालच देकर महिला से 42 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

शादी के सालगिरह के दिन घर से निकालाः महिला को उसकी शादी के सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया गया. महिला ने बताया कि उसकी शादी की यह पहली वर्षगांठ थी. ऐसे में पहली मैरेज एनिवर्सरी पर किसी महिला को तोफहे के रूप में ऐसे घिनौने प्रस्ताव मिले और उसे न मानने पर घर से निकाल दिया जाए, तो उस पर क्या बीतती होगी. इसका सहज अनुमान लगा सकते हैं.

पति और ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतः मंगलवार को महिला ने जक्कनपुर थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि आज उसकी शादी की पहली सालगिरह है. ऐसे दिन पर उसे घर से भगा दिया गया है. क्योंकि उसने अपने पति और ससुर के गंदो प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे टार्चर करता था. पति कई तरह का नशा करता था और उसके बाद उसकी पिटाई करता था. वह अपने दोस्त के साथ उसे सोने पर मजबूर करता था. उसके पति का कहना था कि वह उसके दोस्त के पास चली जाए और उसके दोस्त की बीवी उसके पास एक रात के लिए चली आएगी. महिला ने बताया कि इसे वह आजकल का फैशन बताकर ऐसा करने के लिए कह रहा था.

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में एक महिला को उसके पति और ससुर ने उसकी शादी की सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया. घर से बाहर निकालने का कारण बहुत ही अजीब है. दरअसल, महिला का पति उसे अपने दोस्त के साथ बेड शेयर करने का दबाव दे रहा था. उसने जब इस बात की शिकायत अपने ससुर से की तो ससुर ने उसे खुद के साथ बेड पर आने की पेशकश सामने रख दी. इन घिनौने प्रस्तावों का जब महिला ने विरोध किया तो, पति और सुसर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. यह मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र का है.

ये भी पढ़ेंः Cyber Fraud In Patna: दानापुर में गिप्ट का लालच देकर महिला से 42 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

शादी के सालगिरह के दिन घर से निकालाः महिला को उसकी शादी के सालगिरह के दिन ही घर से निकाल दिया गया. महिला ने बताया कि उसकी शादी की यह पहली वर्षगांठ थी. ऐसे में पहली मैरेज एनिवर्सरी पर किसी महिला को तोफहे के रूप में ऐसे घिनौने प्रस्ताव मिले और उसे न मानने पर घर से निकाल दिया जाए, तो उस पर क्या बीतती होगी. इसका सहज अनुमान लगा सकते हैं.

पति और ससुर के खिलाफ दर्ज कराई शिकायतः मंगलवार को महिला ने जक्कनपुर थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उसने पुलिस को बताया कि आज उसकी शादी की पहली सालगिरह है. ऐसे दिन पर उसे घर से भगा दिया गया है. क्योंकि उसने अपने पति और ससुर के गंदो प्रस्ताव को मानने से इंकार कर दिया. पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही पति उसे टार्चर करता था. पति कई तरह का नशा करता था और उसके बाद उसकी पिटाई करता था. वह अपने दोस्त के साथ उसे सोने पर मजबूर करता था. उसके पति का कहना था कि वह उसके दोस्त के पास चली जाए और उसके दोस्त की बीवी उसके पास एक रात के लिए चली आएगी. महिला ने बताया कि इसे वह आजकल का फैशन बताकर ऐसा करने के लिए कह रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.