पटना: राजधानी पटना अंतर्गत कंकड़बाग थाना क्षेत्र में महिला ने आत्महत्या (Woman Commits Suicide In Patna) कर लिया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के भाई का आरोप है कि हमारा सबसे बढ़िया मित्र राजवीर सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह था. जिसने हमारी बहन को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी के चार साल बाद उसके गिरिडीह से लेकर फरार हो गया. उसे अपने साथ दो-तीन साल तक रखा और अब एक महीने पहले छोड़कर फरार हो गया. तब हमारी बहन ने इस घटना के बाद दुखी मन से आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई.
ये भी पढ़ें- आई लव यू मेरी जान कहकर टीचर को छेड़ रहे थे 12वीं के स्टूडेंट्स, फिर...
प्रेमी से धोखा के बाद महिला ने की आत्महत्या: मृतक के भाई ने बताया कि दोस्त ने ही पीठ में छुरा घोंपकर उसकी बहन को शादी के चार साल बाद ससुराल से भगा लिया. राजवीर ने अपने साथ दो-तीन सालों तक रखा. जब आरोपी राजवीर का मन भर गया तब उसने बहन को छोड़ वहां से फरार हो गया.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज: मृतक के छोटे भाई ने बताया कि उसे नहीं पता था कि उसी का जिगरी दोस्त उसे इस कदर धोखा देगा. अपनी बहन के मौत के बाद भाई कंकड़बाग थाने पहुंचा और इस पूरे मामले में राजवीर के खिलाफ उसकी बहन को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया. एफआईआर दर्ज होने के बाद कंकड़बाग पुलिस इस मामले में लगातार छापेमारी करने में जुटी है.
"मेरी बहन के साथ मेरे ही दोस्त राजवीर ने इस तरह का काम किया है. हमने पुलिस में उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उसे कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है".- मृतक का भाई