पटना: राजधानी में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला महात्मा गांधी सेतु ( Mahatma Gandhi Setu ) के पास का है. जहां तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला समेत डेढ़ साल की किशोरी को कुचल दिया. जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Jamui News: खड़े ट्रक से टकरायी पुलिस की स्कॉर्पियो, SHO समेत आठ घायल
बताया जा रहा है कि एक महिला अपनी बच्ची के साथ बीमार सास को खाना पहुंचाने फुलवारी शरीफ जा रही थी. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु पर वह हादसे का शिकार हो गई. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें- Patna News : बिहटा में दो ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर, होटल मैनेजमेंट छात्र की मौके पर मौत
पुलिस ने महिला और बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. मृतक महिला की पहचान बबिता देवी और उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री के रुप में हुई है. इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है.