पटना: बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने के प्रयास में जुट गई है. लेकिन सवाल ये उठता है कि नीतीश सरकार 19 लाख लोगों को रोजगार देने का बीजेपी का चुनावी वादा (संकल्प पत्र) कैसे पूरा करेगी.
बिहार में पिछले महीने संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और वीआईपी गठबंधन की सरकार ने सत्ता में आने पर मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाने का वादा किया था. चुनाव के दौरान राजग में शामिल घटक दलों ने अपने-अपने घोषणा पत्रों को जारी करते हुए अलग-अलग वादे किए थे.
सात निश्चय पार्ट-2 की घोषणा
चुनावी वादों में से बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 19 लाख लोगों को रोजगार देने का भी वादा किया था, जबकि जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सात निश्चय पार्ट-2 को प्रारंभ करने की घोषणा की थी.
मंगलवार को नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की हुई बैठक में 20 लाख सरकारी और निजी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई.
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान राष्ट्रीय जनता दल के तेजस्वी यादव ने 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया था, जिसके कारण माना गया था कि युवाओं का आकर्षण राजद की ओर बढ़ा था. माना जाता है कि राजद के जवाब में ही भाजपा ने 20 लाख लोगों को रोजगार देने का वादा किया था.
सरकार कैसे देगी 20 लाख रोजगार?
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार चुनावी वादों को पूरा करने के लिए जहां आगे कदम बढ़ा रही है. वहीं, सात निश्चय पार्ट-2 और आत्मनिर्भर बिहार बनाने के जरिए राज्य के विकास का भी रास्ता ढूंढ रही है. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर कैसे नीतीश कुमार 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे.
नोट: इसी मुद्दे पर आज शाम 5 बजे ईटीवी भारत बिहार पेज पर देखिए बड़ी बहस '19 लाख रोजगार...कैसे होगा पूरा?'