पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में विधान परिषद के चुनाव होने हैं. 8 विधान परिषद सीटों के लिए अब तक चुनाव की तिथि की घोषणा नहीं की गई है, जबकि कार्यकाल पूरा हो चुका है. कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य अधर में है.
चुनाव की तिथि का इंतजार
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. स्थानीय लोग चाहते हैं कि चुनाव समय पर हो, लेकिन कोरोना वायरस संकट को देखते हुए चुनाव की तारीख को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उससे पहले राज्य में विधान परिषद चुनाव होने हैं, लेकिन अब तक आयोग की तरफ से हरी झंडी नहीं मिली है. जिसके कारण कई नेताओं का राजनीतिक भविष्य अधर में लटका है.
विधानसभा चुनाव से पहले विधान परिषद चुनाव
विधान परिषद की 8 सीटों के लिए चुनाव होने हैं. स्नातक निर्वाचन और शिक्षक निर्वाचन से प्रत्याशी चुने जाने हैं. तमाम प्रत्याशियों के कार्यकाल भी पूरे हो चुके हैं. लॉकडाउन की वजह से चुनाव की तिथि अभी तक निर्धारित नहीं की जा सकी है. वहीं, बीजेपी नेता नवल किशोर यादव ने कहा कि चुनाव की तैयारियों को पूरी की जा चुकी है. किसी भी वक्त तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. नवल किशोर यादव ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव समय पर होंगे, तो विधान परिषद चुनाव भी समय पर होंगे.
कोरोना संकट को देखते हुए होगा तारीखों का ऐलान
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि अपने स्तर से हम लोगों ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है. पार्टी जिस दिन हमें उम्मीदवार घोषित कर देगी और चुनाव आयोग तारीखों का ऐलान कर देगा, अपने परफॉर्मेंस की बदौलत हम लोग चुनाव में जाने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट को देखते हुए चुनाव आयोग तारीखों की घोषणा करेगा.