ETV Bharat / state

4 महीने पहले हो चुका था अंतिम संस्कार, पति को जिंदा देख फूट-फूटकर रोई पत्नी - Wife cried bitterly after seeing her husband

एसआई दरोगी कुमार ने बताया कि थाने को मामले की सूचना है. 10 अगस्त को बच्चा चोरी की अफवाह में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला था. अब ये साफ है कि वह शव कृष्णा मांझी का नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है कि वो शव किसका था.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 15, 2019, 10:35 PM IST

पटना: क्या हो जब अचानक से वो इंसान वापस लौट आए, जिसका कुछ महीनों पहले दाह संस्कार हो चुका हो. कुछ ऐसा ही मामला राजधानी के रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव में हुआ, जब कृष्णा मांझी वापस अपने गांव लौटा. अचानक कृष्णा को जीवित देखकर पूरा गांव चकित रह गया. कृष्णा का परिवार तो खुशी से झूम उठा.

दरअसल, कृष्णा मांझी 6 महीने पहले नौकरी के लिए झारखंड गया था. जहां वो अपने दोस्तों से बिछड़ गया. उसके साथी गांव वापस लौटे तो कृष्णा के लापता होने की बात कही. कुछ दिनों बाद नौबतपुर इलाके में भीड़तंत्र का आतंक हुआ. जिसमें भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

देखें वीडियो

मृतक को पुलिस ने बताया कृष्णा मांझी
4 महीने पहले नौबतपुर थाना के महमदपुर गांव में भीड़तंत्र का आतंक हुआ था. जिसमें युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने शव को कृष्णा मांझी का समझा और पत्नी को पहचानने के लिए बुलाया. पत्नी रूबी देवी ने केवल संदेह मात्र से शव को कृष्णा मांझी का कह दिया. बाद में पुलिस की देखरेख में उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. लेकिन, गुरुवार को अचानक कृष्णा वापस लौट आया.

यह भी पढ़ें: कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा, हम किसी के...

पुणे में था कृष्णा...
गुरुवार की सुबह जब कृष्णा मांझी अचानक से गांव लौटा तो ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ उससे मिलने के लिए जमा होने लगी. वहीं, कृष्णा की पत्नी तो खुशी के कारण रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पति जिंदा है, इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें: लोग कर रहे थे CM का इंतजार, तभी सांड ने कुछ इसतरह मारी ENTRY

पुलिस को दे दी गई है कृष्णा के जिंदा होनी की सूचना
पति कृष्णा मांझी के जीवित होने पर पत्नी सबसे पहले थाने पहुंची. रानीतलाब पुलिस को बताया कि कृष्णा मांझी जिंदा है. मामले पर एसआई दरोगी कुमार ने बताया कि थाने को मामले की सूचना है. 10 अगस्त को बच्चा चोरी की अफवाह में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला था. अब ये साफ है कि वह शव कृष्णा मांझी का नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है कि वो शव किसका था.

पटना: क्या हो जब अचानक से वो इंसान वापस लौट आए, जिसका कुछ महीनों पहले दाह संस्कार हो चुका हो. कुछ ऐसा ही मामला राजधानी के रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव में हुआ, जब कृष्णा मांझी वापस अपने गांव लौटा. अचानक कृष्णा को जीवित देखकर पूरा गांव चकित रह गया. कृष्णा का परिवार तो खुशी से झूम उठा.

दरअसल, कृष्णा मांझी 6 महीने पहले नौकरी के लिए झारखंड गया था. जहां वो अपने दोस्तों से बिछड़ गया. उसके साथी गांव वापस लौटे तो कृष्णा के लापता होने की बात कही. कुछ दिनों बाद नौबतपुर इलाके में भीड़तंत्र का आतंक हुआ. जिसमें भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

देखें वीडियो

मृतक को पुलिस ने बताया कृष्णा मांझी
4 महीने पहले नौबतपुर थाना के महमदपुर गांव में भीड़तंत्र का आतंक हुआ था. जिसमें युवक की हत्या हो गई. पुलिस ने शव को कृष्णा मांझी का समझा और पत्नी को पहचानने के लिए बुलाया. पत्नी रूबी देवी ने केवल संदेह मात्र से शव को कृष्णा मांझी का कह दिया. बाद में पुलिस की देखरेख में उसका दाह संस्कार भी कर दिया गया. लेकिन, गुरुवार को अचानक कृष्णा वापस लौट आया.

यह भी पढ़ें: कोई हमदम न रहा कोई सहारा न रहा, हम किसी के...

पुणे में था कृष्णा...
गुरुवार की सुबह जब कृष्णा मांझी अचानक से गांव लौटा तो ये खबर आग की तरह पूरे गांव में फैल गई. ग्रामीणों की भीड़ उससे मिलने के लिए जमा होने लगी. वहीं, कृष्णा की पत्नी तो खुशी के कारण रो पड़ी. उन्होंने कहा कि पति जिंदा है, इससे बड़ी खुशी कुछ नहीं हो सकती.

यह भी पढ़ें: लोग कर रहे थे CM का इंतजार, तभी सांड ने कुछ इसतरह मारी ENTRY

पुलिस को दे दी गई है कृष्णा के जिंदा होनी की सूचना
पति कृष्णा मांझी के जीवित होने पर पत्नी सबसे पहले थाने पहुंची. रानीतलाब पुलिस को बताया कि कृष्णा मांझी जिंदा है. मामले पर एसआई दरोगी कुमार ने बताया कि थाने को मामले की सूचना है. 10 अगस्त को बच्चा चोरी की अफवाह में ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला था. अब ये साफ है कि वह शव कृष्णा मांझी का नहीं था. पुलिस जांच में जुट गई है कि वो शव किसका था.

Intro: रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव से 6 माह से लापता कृष्णा मांझी लौटा आज पूना से घर ,पत्नी ने पति को जीवित देख कर खुशी से झूम उठीं ,4माह पूर्व नोबतपुर थाना के महमदपुर गांव में बच्चा चोरी के अफवाह में ग्रामीणों ने अज्ञात आदमी को लाठी डंडे से पीट पीट कर हत्या कर दिया था ,वही पत्नी ने पति की शव होने के सन्देह पर शव को पुलिस के साथ देख रेख में दाह संस्कार करा कर श्राद्धकर्म कर दिया था


Body:पटना जिला अंतर्गत रानीतलाब थाना क्षेत्र के निसरपुरा गांव निवासी कृष्णा मांझी 6 माह पूर्व ग्रामीणों के साथ झारखंड कमाने गया था जहाँ वह ग्रामीणों के साथ कुछ दिनों तक मजदूरी किया उसके बाद वही सहयोगी से कृष्णा विछड़ गया था ,कुछ माह बाद गांव का लोग लौट गया घर लेकिन कृष्णा की कोई पता नही चल सका था ,वही इसी बीच 4माह पूर्व नोबतपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में बच्चा चोरी के अफवाह पर एक आदमी को ग्रामीणों ने लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दिया था ,इस घटना की जानकारी होने पर कृष्णा जे पत्नी रूबी देवी ने परिजन के साथ नोबतपुर थाना जाकर शव को पहचान किया ,लेकिन पति की हमशक्ल होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर पत्नी के साथ पुलिस ने मिलकर दाह संस्कार करा दिया था ।
कृष्णा मांझी के परिवार ने गांव निसरपुरा में रिश्तेदार के साथ श्राद्धकर्म कर दिया था ।
आज गुरुवार के सुबह जब पूना से मजदूरी कर घर लौटा कृष्णा मांझी तो गांव में जंगल में आग की तरह फैल गया ग्रामिणो की भीड़ जुटने लगा वही पति कृष्णा को जिंदा देख कर पत्नी रूबी देवी के आँखों मे खुशी की आँसू लगातार गिर रहा था वह खुशी से लोगो के बीच झूम रही थी ।

लेकिन नोबतपुर पुलिस तो कृष्णा के शव बता कर परिजन को सौप कर इत्मीनान हो गई थी लेकिन प्रश्न उठता है की कृष्णा मांझी तो शकुसल घर आज लौट गया परिवार के बीच लेकिन आखिर ओ शव किसका था ,अब देखना होगा कि पुलिस अब उस शव का कैसे पहचान कर पाती है ।
कृष्णा मांझी की पत्नी ने रानीतलाब पुलिस को पति के घर जीवित लौटने की जानकारी दे दिया है ,वही ग्रामीण प्रभात सिंह ने बताया कि गांव में कृष्णा के लौटने पर खुसी है की हमारे गांव का आदमी सकुशल लौट गया है वही उसके परिवार में खुशी लौट आया है ।



Conclusion:रानीतलाब थाना के ASI दरोगी कुमार ने बताया की कृष्णा मांझी की पत्नी रूबी देवी ने थाना पर सूचना दी है कि मेरा पति घर सकुशल लौट कर आ गये है ,उन्हों ने बताया कि 10 अगस्त को बच्चा चोरी के अफवाह में नोबदपुर थाना के महमदपुर गांव में ग्रामीणों ने एक आदमी को पीट पीटकर हत्या कर दिया था ,वही पुलिस ने कृष्णा मांझी का शव बता कर परिजन को सौप दिया था ।
बाइट
1 पत्नी (रूबी देवी)
2ग्रामीण(प्रभात सिंह)
3ASI रानितलाब थाना (दरोगी कुमार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.