ETV Bharat / state

14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'

शादी के 14 साल बाद बेवफा पत्नी ने पति को ऐसा सदमा दिया कि वो अब कहीं का नहीं रहा. उसने अपना खेत तक बेच दिया. उसके पैसे जैसे ही पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर हुए वो 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई. अब पति पुलिस ने न्याय की गुहार लगा रहा है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट-

39 लाख रुपए लेकर बीवी फरार
14 साल बाद पत्नी निकली बेवफा
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:44 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 7:03 PM IST

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा (Bihta In Patna) में पति ने खेत बेचकर शहर में घर बनाने का सपना संजोये था. लेकिन एक झटके में न सिर्फ उनका सपना टूटा बल्कि जीवनभर का उन्हें 'बेवफाई का दर्द' भी दे गया. पत्नी रातों-रात खेत बेचे जाने की रकम 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई. वह अपने साथ एक बच्ची को लेकर भागी है. पत्नी की इस हरकत से पति को गहरा सदमा पहुंचा है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिहटा थाने (Bihta Police Station) में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के कौड़िया निवासी ब्रज किशोर सिंह की शादी 14 साल पहले भोजपुर के बड़हरा थाने के बिंद गांव के प्रभावती देवी के साथ हुई थी. ब्रजकिशोर सिंह से एक लड़का और एक लड़की हुई थी. घर-परिवार चलाने की खातिर वे कमाने के लिए वे गुजरात चले गए. इधर प्रभावती देवी बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों के साथ बिहटा में एक किराए के मकान में रहने लगीं थी.

देखें रिपोर्ट.

हाल ही में ब्रजकिशोर सिंह ने किसी जरूरी काम से अपने गांव की जमीन को बेच दिया था. जमीन बेचने के एवज में उन्हें जो 39 लाख रूपये मिले थे, उसे अपनी पत्नी के खाते में डाल दिए थे. ब्रजकिशोर ने सोचा था कि इन पैसों से किसी दूसरी जगह जमीन लेकर वे परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिताएंगे. लेकिन पत्नी के अकाउंट में पैसे आते ही उसके तो पंख लग गए. सारे पैसे लेकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

'एक हफ्ते पहले हम पत्नी के कहे मुताबिक हम गुजरात से घर आए, 11 अगस्त को मकान खाली करने की बात हुई थी. 11 तारीख को हम गांव से किराए के मकान बिहटा पहुंचे तो मकान में ताला बंद था. पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ है. हमने ये कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पत्नी 39 लाख रुपए लेकर रातों-रात फरार हो जाएगी. अपने साथ एक बच्ची को भी लेकर गई है'- ब्रजकिशोर सिंह, पीड़ित पति

इसे भी पढ़ें- शराब से लदी कार को पुलिस ने घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागे तस्कर, दारोगा भी घायल

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नए मकान की तलाश में ब्रजकिशोर सिंह 2 दिन पहले गुजरात से बिहटा गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि मकान में बाहर से ताला बंद है और उनकी पत्नी भी घर पर नहीं है. मकान मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रभावती देवी अपने एक बच्चे को लेकर सोमवार की सुबह कहीं गई है.

काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रभावती देवी और उनके बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला तब उन्होंने इस बात की सूचना बिहटा थाने को दी. मामले की छानबीन में पता चला कि काफी दिनों से प्रभावती देवी का गैर मर्द के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति की गैरमौजूदगी में दोनों का संबंध और गहरा होता गया. और अंत में महिला ने अपने पति को धोखा देकर फरार हो गई.

इसे भी पढे़ं- चिटफंड घोटालाः 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

जांच के क्रम में पता चला है कि प्रभावती देवी ने 26 लाख रुपए डेहरी निवासी एक व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर की है, जबकि 13 लाख रुपए चेक द्वारा निकालने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. राजेश्वर पंडित ने बताया कि प्रभावती देवी ने अपने अकाउंट में महज 11 रुपए छोड़कर सभी पैसे की निकासी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ब्रजकिशोर सिंह ने अपनी पत्नी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई है. शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- ऋतुराज सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा

पटनाः राजधानी पटना से सटे बिहटा (Bihta In Patna) में पति ने खेत बेचकर शहर में घर बनाने का सपना संजोये था. लेकिन एक झटके में न सिर्फ उनका सपना टूटा बल्कि जीवनभर का उन्हें 'बेवफाई का दर्द' भी दे गया. पत्नी रातों-रात खेत बेचे जाने की रकम 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई. वह अपने साथ एक बच्ची को लेकर भागी है. पत्नी की इस हरकत से पति को गहरा सदमा पहुंचा है. पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ बिहटा थाने (Bihta Police Station) में मामला दर्ज कराया है.

इसे भी पढे़ं- VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से खोद देला...' पर बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा

मिली जानकारी के अनुसार बिहटा के कौड़िया निवासी ब्रज किशोर सिंह की शादी 14 साल पहले भोजपुर के बड़हरा थाने के बिंद गांव के प्रभावती देवी के साथ हुई थी. ब्रजकिशोर सिंह से एक लड़का और एक लड़की हुई थी. घर-परिवार चलाने की खातिर वे कमाने के लिए वे गुजरात चले गए. इधर प्रभावती देवी बच्चों की पढ़ाई को लेकर अपने बच्चों के साथ बिहटा में एक किराए के मकान में रहने लगीं थी.

देखें रिपोर्ट.

हाल ही में ब्रजकिशोर सिंह ने किसी जरूरी काम से अपने गांव की जमीन को बेच दिया था. जमीन बेचने के एवज में उन्हें जो 39 लाख रूपये मिले थे, उसे अपनी पत्नी के खाते में डाल दिए थे. ब्रजकिशोर ने सोचा था कि इन पैसों से किसी दूसरी जगह जमीन लेकर वे परिवार के साथ खुशी-खुशी जीवन बिताएंगे. लेकिन पत्नी के अकाउंट में पैसे आते ही उसके तो पंख लग गए. सारे पैसे लेकर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

'एक हफ्ते पहले हम पत्नी के कहे मुताबिक हम गुजरात से घर आए, 11 अगस्त को मकान खाली करने की बात हुई थी. 11 तारीख को हम गांव से किराए के मकान बिहटा पहुंचे तो मकान में ताला बंद था. पत्नी का मोबाइल स्विच ऑफ है. हमने ये कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि पत्नी 39 लाख रुपए लेकर रातों-रात फरार हो जाएगी. अपने साथ एक बच्ची को भी लेकर गई है'- ब्रजकिशोर सिंह, पीड़ित पति

इसे भी पढ़ें- शराब से लदी कार को पुलिस ने घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागे तस्कर, दारोगा भी घायल

इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब नए मकान की तलाश में ब्रजकिशोर सिंह 2 दिन पहले गुजरात से बिहटा गांव पहुंचे. उन्होंने देखा कि मकान में बाहर से ताला बंद है और उनकी पत्नी भी घर पर नहीं है. मकान मालिक से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी प्रभावती देवी अपने एक बच्चे को लेकर सोमवार की सुबह कहीं गई है.

काफी खोजबीन के बाद भी जब प्रभावती देवी और उनके बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला तब उन्होंने इस बात की सूचना बिहटा थाने को दी. मामले की छानबीन में पता चला कि काफी दिनों से प्रभावती देवी का गैर मर्द के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. पति की गैरमौजूदगी में दोनों का संबंध और गहरा होता गया. और अंत में महिला ने अपने पति को धोखा देकर फरार हो गई.

इसे भी पढे़ं- चिटफंड घोटालाः 3 गुना लाभ की लालच में 60 हजार महिलाएं ठगी गईं, न्याय मांगने पहुंची JDU ऑफिस

जांच के क्रम में पता चला है कि प्रभावती देवी ने 26 लाख रुपए डेहरी निवासी एक व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर की है, जबकि 13 लाख रुपए चेक द्वारा निकालने के सबूत पुलिस के हाथ लगे हैं. राजेश्वर पंडित ने बताया कि प्रभावती देवी ने अपने अकाउंट में महज 11 रुपए छोड़कर सभी पैसे की निकासी की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ब्रजकिशोर सिंह ने अपनी पत्नी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी 39 लाख रुपए लेकर फरार हो गई है. शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है जल्द ही महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा- ऋतुराज सिंह, थानाध्यक्ष, बिहटा

Last Updated : Aug 26, 2021, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.