पटना: जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में होने वाली है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के अधिकांश सदस्य दिल्ली पहुंच गए हैं कुछ लोगों की फ्लाइट कैंसिल होने के कारण आज शाम में रवाना होंगे. बैठक को लेकर गहमा गहमी की स्थिति बनी हुई है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को हटाए जाने और नीतीश कुमार के फिर से एनडीए में जाने की चर्चा हो रही है. जदयू विधायक अजय चौधरी का कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो भी फैसला लेंगे हम लोग उनके साथ हैं.
"जदयू के नेता पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ हैं. जदयू का अदना सा भी कार्यकर्ता नीतीश कुमार के नेतृत्व को ही स्वीकार करता है. उसके अतिरिक्त लोग क्या कहते हैं, इससे जनता दल यू परिवार के सदस्यों को कोई लेना-देना नहीं है. उसमें मैं भी एक हूं."- अजय चौधरी, जदयू विधायक
नीतीश कुमार सोच समझकर फैसला लेते हैंः बैठक से पहले दिल्ली में पोस्टर भी लगने लगा है. जिसमें ललन सिंह गायब हैं. इस पर अजय चौधरी ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से तो कोई भी पोस्टर लगा सकता है. लेकिन, पार्टी की तरफ से अभी जितने पोस्टर है उसमें ललन सिंह हैं. पार्टी ने अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं लिया है. नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की चर्चा जोरों से हो रही है. ललन सिंह बड़े अवरोधक के रूप में माना जा रहा था, इसलिए उन्हें साइड किया जा रहा है इस पर अजय कुमार चौधरी ने कहा नीतीश कुमार बहुत सोच समझ कर तर्क के साथ फैसला लेते हैं.
नीतीश कुमार को नेता मानते हैंः अजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार पार्टी की बैठक में भी तर्क से सबको समझाते हैं. अजय चौधरी ने कहा कि उनके फैसले के इतर पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता जाने की सोचता तक नहीं है, जाने की बात तो दूर है. अजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जो भी निर्णय लेंगे हम लोग 200% उनके साथ रहेंगे, चाहे वह कुआं में कूदने की बात ही क्यों ना हो. उसमें भी उनका तर्क होगा. क्या आप लोग भी चाहते हैं नया राष्ट्रीय अध्यक्ष बने इस पर अजय चौधरी का कहना है कि हम लोग नीतीश कुमार को नेता मानते हैं इसके इतर कुछ भी नहीं.
जेडीयू राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठकः शुक्रवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी फिर इसके बाद जदयू राष्ट्रीय परिषद् की बैठक होगी. जिसमें कई अहम निर्णय पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त होने के बाद राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक होगी, उसमें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में लिए गए फैसलों पर मुहर लगेगी. इससे पहले आज 28 दिसंबर को 4 बजे जदयू राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है. इसमें 29 दिसंबर को होने वाली बैठक के एजेंडे तय किये जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः ललन सिंह पर नीतीश का गोलमोल जवाब, एनडीए में वापसी पर साधी चुप्पी
इसे भी पढ़ेंः 'बिना शर्त आने पर स्वागत', NDA में नीतीश कुमार की वापसी की अटकलों पर बदले BJP के सुर
इसे भी पढ़ेंः क्या CM नीतीश करेंगे ललन सिंह को आउट, दिल्ली में JDU की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर हलचल तेज
इसे भी पढ़ेंः नए साल से पहले जदयू में बड़े उलट फेर के संकेत, राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ेंः 'सुशील मोदी ज्योतिष हैं क्या?' INDIA गठबंधन के भविष्य को लेकर BJP के दावे पर भड़के JDU अध्यक्ष