- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
पटना: बिहार में मानसून के एक्टिव होने से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं कई जिलों में बारिश के बाद छूप निकलने से उमस बढ़ी है. इस बीच, आपदा प्रबंधन विभाग ने ठनका को लेकर अलर्ट जारी किया है. दोपहर दो बजे तक के लिए पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया. सात ही लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.
ये भी पढ़ें- Monsoon in Bihar: बिहार में मानसून ने दी दस्तक, 17 साल बाद समय से पहले एंट्री, मिली गर्मी से राहत
अगले तीन घंटे में इन जिलों में होगी बारिश: दरभंगा, गया, जहानाबाद, पटना, समस्तीपुर, वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इसको देखते हुए हुए मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश का अलर्ट शुक्रवार की सुबह 11:05 बजे से 02:05 बजे के लिए जारी किया गया है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: ओरंगाबाद, मधुबनी, रोहतास, सारण, वैशाली जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्ज की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है. इन जिलों में 11 बजकर 53 मिनट से 2 बजकर 53 मिनट के बीच बारिश की संभावना जताई गई है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
मौसम विभाग ने लोगों को किया अलर्ट: मुजफ्फरपुर और पश्चिम चंपारण जिले के कुछ भागों में भी मेघ और वज्रपात की प्रबल संभावना व्यक्त की गई है. इन मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है. मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है. वहीं, लोगों को सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की और पेड़ के नीचे ना रहने की भी सलाह दी है. इसके साथ ही बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. किसानों को इस मौसम में अपने खेतों में न जाने की और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करने की सलाह दी गई है.
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) July 7, 2023