पटना: बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट (Weather Department Alert In Bihar) जारी हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार गुरुवार को बांका, भागलपुर, दरभंगा समेत जिले के कई जिलों में वर्षा की स्थिति (Heavy Rain Warning In Bihar) बनी है. वहीं, कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना है. इसे देखते हुए विभाग ने इन जिलों के लिए वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ हुई बारिश... लोगों को मिली गर्मी से राहत
- — मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 6, 2022
">— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) October 6, 2022
बिहार में येलो अलर्ट जारी: मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के आधे दर्जन जिलों में अलर्ट जारी किया है. बिहार के बांका, भागलपुर, दरभंगा, जमुई, कैमूर, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण जिला के लिए अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
लोगों को सतर्क रहने की सलाह: मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. इसके साथ ही बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने की सलाह दी है. पड़ के नीचे नहीं रहने की सलाह दी गई है. वहीं, बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. बारिश के दौरान किसानों को भी खेतों में नहीं जाने की बात कही गई है.
ये भी पढ़ें- वैशाली में ठनका गिरने से महिला की मौत, 2 बच्चों समेत 6 झुलसे, 3 की हालत नाजुक