पटनाः बिहार में बीते कुछ दिनों से चल रही पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. पटना मौसम विभाग के मुताबिक पछुआ की गति में तेजी आने से राजधानी पटना समेत प्रदेश के न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. पटना का न्यूनतम तापमान रविवार को छह डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. बताया जाता है कि शनिवार को 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था जो रविवार को गिरकर 7.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. अधिकतम तापमान 2.8 डिग्री गिरकर 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें- आज कार्य बहिष्कार करेंगे जूनियर डॉक्टर, 9 मेडिकल कॉलेजों में OPD सेवा होगी प्रभावित
रविवार को प्रदेश में सर्वाधिक ठंडा गया शहर रहा जहां का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. पटना मौसम विभाग (Patna Meteorological Center) का कहना है कि अभी अगले तीन दिनों तक पछुआ हवा चलती रहेगी. बिहार में लगातार बढ़ती ठंड से अब बचाव के लिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि राज्य के कई ऐसे जिले हैं जहां के तापमान अब काफी गिरवाट आई है जिससे ठंड बढ़ गई है.
मौसम जानकार बताते हैं कि पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय इलाके से गुजरती है तो काफी ठंडी हो जा रही है. वहीं, हवा जब आगे बढ़कर देश के मैदानी भाग में पहुंचती है तो लोगों को ठंड का अहसास कराती है. बीते 24 घंटे की बात करें तो राज्य के कई इलाकों में कोहरा एवं धुंध का भी प्रभाव रहा. खासकर उत्तरी बिहार के कई जिलों में धुंध का प्रभाव देखा गया. इसकी वजह से मौसम बदल गया है.
इसे भी पढ़ें- ठंड और कोहरे के कारण पटना जंक्शन से गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया कैंसल
पटना में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में बादल नहीं है. यहां अधिकतम तापमान 22 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है.
गया का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. मुजफ्फरपुर में अधिकतम 22 और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री तक जाने का अनुमान है. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक जा सकता है. राहत की बात है कि प्रदेश में अभी धूप दिन में निकलती रहेगी. बहरहाल, ठंड के प्रति लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP