ETV Bharat / state

बिहार में चक्रवात 'गुलाब' का असर, इन जिलों में वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट

author img

By

Published : Oct 2, 2021, 5:16 PM IST

आपदा प्रबंधन विभाग ने बिहार के भागलपुर जिला समेत कुल 5 जिलों में वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है. पढ़ें पूरी खबर..

WEATHER UPDATE OF BIHAR
WEATHER UPDATE OF BIHAR

पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर सूबे के अधिकांश जिलों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया और मधेपुरा जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें - बेतिया: पानी-पानी हुआ गांधी का शहर, लगातार बारिश ने बिगाड़ी सूरत

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के मधेपुरा जिला के सदर, ग्वालपारा , बिहारीगंज , उदाकिशनगंज , पुरैनी , चौसा एवं आलम नगर प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भागलपुर जिला के खरीक और नारायणपुर प्रखंड और पूर्णिया जिला के बरहाराकोठी, धमदाहा, भवानीपुर, रुपौली में आनेवाले वाले से 2 से 3 घंटे में बारिश के वज्रपात की संभावना जतायी है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने सहरसा जिले के पत्तरघाट, सोनबर्षा, बनमा इटहरी, सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर, सौरबाजार और कहरा प्रखंड और खगड़िया जिले के बेलदौर, चौथम, गोगरी, मानसी, सदर और अलौली प्रखंड में अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग की ओर से लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं. 4 अक्टूबर तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अलर्ट भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के लिए जारी है.

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम प्रणाली जो 'स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र' था, अब बिहार के दक्षिणी पश्चिम भाग में 'निम्म दबाव का क्षेत्र' में अवस्थित हो गया है. मौसम प्रणाली के तीव्रता में कमी होने के कारण राज्य में हवा की गति जो 35-40 किलोमीटर/घंटे से चल रही थी, अगले 24 घटों में हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर/घंटा रहने की संभावना है. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में तीसरे दिन (03/10/2021) से बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी

पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे के अंदर सूबे के अधिकांश जिलों में हल्की बूंदाबादी दर्ज की गई है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) ने बिहार के भागलपुर, पूर्णिया, सहरसा, खगड़िया और मधेपुरा जिले के लिए अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग ने इन जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

यह भी पढ़ें - बेतिया: पानी-पानी हुआ गांधी का शहर, लगातार बारिश ने बिगाड़ी सूरत

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, बिहार के मधेपुरा जिला के सदर, ग्वालपारा , बिहारीगंज , उदाकिशनगंज , पुरैनी , चौसा एवं आलम नगर प्रखंड में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, भागलपुर जिला के खरीक और नारायणपुर प्रखंड और पूर्णिया जिला के बरहाराकोठी, धमदाहा, भवानीपुर, रुपौली में आनेवाले वाले से 2 से 3 घंटे में बारिश के वज्रपात की संभावना जतायी है.

आपदा प्रबंधन विभाग ने सहरसा जिले के पत्तरघाट, सोनबर्षा, बनमा इटहरी, सलखुआ, सिमरी बख्तियारपुर, सौरबाजार और कहरा प्रखंड और खगड़िया जिले के बेलदौर, चौथम, गोगरी, मानसी, सदर और अलौली प्रखंड में अलर्ट जारी किया है. आपदा विभाग की ओर से लोगों से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है.

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात गुलाब (Gulab Cyclone) की वजह से बिहार के मौसम में पिछले कुछ दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसे देखते हुए मौसम विभाग (Weather Department) ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बारिश के साथ वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर-पूर्व और दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवातीय हवा के क्षेत्र का असर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और बंगाल के तट पर पड़ रहा है. इस वजह से इन दोनों जगह कम दवाब का क्षेत्र बन रहा है. इस वजह से बिहार में तेज बारिश के आसार बन रहे हैं. 4 अक्टूबर तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अलर्ट भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया और दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल के लिए जारी है.

मौसम विभाग का कहना है कि मौसम प्रणाली जो 'स्पष्ट निम्न दबाव का क्षेत्र' था, अब बिहार के दक्षिणी पश्चिम भाग में 'निम्म दबाव का क्षेत्र' में अवस्थित हो गया है. मौसम प्रणाली के तीव्रता में कमी होने के कारण राज्य में हवा की गति जो 35-40 किलोमीटर/घंटे से चल रही थी, अगले 24 घटों में हवा की रफ्तार 20-30 किलोमीटर/घंटा रहने की संभावना है. उत्तर बिहार के अधिकांश जिलों में तीसरे दिन (03/10/2021) से बारिश की गतिविधियां धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने भी वज्रपात को लेकर लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है और सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है.

यह भी पढ़ें - गोपालगंज में पानी-पानी हुई जिंदगानी, शहर वासियों की बढ़ी परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.