पटना: बिहार में मानसून (Monsoon in Bihar) की सक्रियता बनी हुई है. मौसम विज्ञान केन्द्र (Meteorological Centre) ने बिहार की राजधानी पटना समेत 9 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. सूबे के कई इलाकों में आसमानों में काले बादल छाए रहेंगे. वहीं, कई इलाकों में मेघ गर्जन और वज्रपात की भी आशंका है. ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें - पटना में बारिश ने दिलाई उमस से राहत, मौसम हुआ सुहाना
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी पटना सहित बिहार के गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, पूर्वी और पश्चिम चंपारण जिले के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. मौसम विभाग (Weather Department) ने इन जिलों के कुछ भागों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई है. वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान बिहार के उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम, उत्तर मध्य और दक्षिण पूर्व आदि स्थानों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. मुजफ्फरपुर के मीनापुर में सर्वाधिक 98 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है.
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 20, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 20, 2021
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 20, 2021
मौसम विज्ञान केंद्र (पटना) के अनुसार मानसून की ट्रफ-लाइन फिरोजपुर, नरनौल, ओराई, सिद्धि, जमेशदपुर, बंगाल के दीघा से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसके प्रभाव से बिहार में अच्छी बारिश के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. बिहार में 20-21 अगस्त के बाद अच्छी बारिश की संभावना है. वहीं बीते दिनों की बात करें तो गुरुवार रात पटना में करीब 45 मिनट तक तेज बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बारिश होने लगी. इसके चलते उसम से लोगों को राहत मिली है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश का कारण लोकल सिस्टम है. उमस और गर्मी के कारण बारिश हुई है.
बिगड़ते मौसम के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क और सावधान रहने को कहा है. लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अगर आप खुले में हैं तो जल्द पक्के मकान में शरण लें, साथ ही बारिश के दौरान पेड़ और बिजली के खंभे से दूर रहने को कहा है.
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 19, 2021
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 19, 2021
मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है. ऑरेंज अलर्ट में बारिश व आंधी की पूरी संभावनाएं होती हैं. इस अलर्ट के बाद लोगों को सावधान होना चाहिए और इधर-उधर जाने पर सावधानी बरतनी चाहिए.
रेड अलर्ट का मतलब है कि स्थिति अत्यंत खतरनाक है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसे मौसम में इधर-उधर नहीं निकलना चाहिए. इस अलर्ट का अर्थ है, मौसम खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. भारी बारिश होने की अधिक संभावना होती है.
यह भी पढ़ें - मुजफ्फरपुर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, आधा दर्जन गांवों का सड़क संपर्क टूटा, जनजीवन अस्त-व्यस्त