पटना: बिहार में मौसम की स्थिति अभी भी लगातार शुष्क बनी हुई है. तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है, जिस वजह से गर्मी का आभास काफी अधिक हो रहा है. हालांकि राज्य के मौसम में 28 अप्रैल तक आम तौर पर बीच-बीच में हल्की गति से पछुआ हवा चलने और दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, 29 अप्रैल से बिहार के पूर्वी क्षेत्रों के ऊपर शुष्क हवा और नमी युक्त पूर्वी हवा का सम्मिश्रण होने का पूर्वानुमान है.
ये भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
इस कारण से आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. साथ ही अधिकतम तापमान में हल्की कमी और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकता है. राज्य के एक दो जगहों पर गरज, चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की भी होने की संभावना है.
40.6 डिग्री दर्ज किया गया तापमान
मौसम वैज्ञानिक आरती गुप्ता ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान राज्य में पश्चिमी हवा का प्रवाह जारी है. इसी वजह से तापमान में वृद्धि हुई है और मौसम शुष्क बना रहा. बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस छपरा में दर्ज किया गया तो वहीं, सबसे अधिक तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.