ETV Bharat / state

मौसम विभाग का पूर्वानुमान, आने वाले 2 दिनों में राज्य में बिजली के साथ बारिश की संभावना - बिहार मौसम विभाग

बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. जिस वजह से लोगों को लू का भी आभास हो रहा है. वहीं, राज्य के पूर्वी भाग में एक या दो स्थानों पर 15, 16 और 17 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ वर्षा एवं मेघ गर्जन की संभावना है.

Weather Update Of Bihar
Weather Update Of Bihar
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:57 AM IST

पटना: बिहार में पिछले दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि, अधिकतम तापमान में अभी भी लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. जिस वजह से लोगों को लू का भी आभास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक एस के मंडल ने बताया कि राज्य में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया. कोई उतरी बिहार के कई जिलों में भी तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तापमान में वृद्धि का कारण आकाश का मुख्यता साफ होना और शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें - LJP की पीएम मोदी से अपील, कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें

48 घंटों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में सतह पर पूर्वी हवा स्थापित हो गया है. जिससे नमी में क्रमिक वृद्धि हो रही है. जिसके वजह से राज्य के पूर्वी भाग में एक या दो स्थानों पर 15, 16 और 17 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ वर्षा एवं मेघ गर्जन की संभावना है. राज्य के शेष भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में आने वाले अगले 24 घंटों में तापमान अभी इसी तरह स्थिर बना रहेगा. इसके बाद आने वाले दिनों में आंशिक गिरावट हो सकती है.

पटना: बिहार में पिछले दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ है. हालांकि, अधिकतम तापमान में अभी भी लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. राज्य के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. जिस वजह से लोगों को लू का भी आभास हो रहा है. मौसम वैज्ञानिक एस के मंडल ने बताया कि राज्य में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा.

यह भी पढ़ें - भोजपुर: सदर अस्पताल में कोरोना से दो लोगों की मौत से हड़कंप, शव छोड़कर भागे स्वास्थ्य कर्मी

राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया. कोई उतरी बिहार के कई जिलों में भी तापमान 38 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच है. तापमान में वृद्धि का कारण आकाश का मुख्यता साफ होना और शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रभाव लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें - LJP की पीएम मोदी से अपील, कोरोना को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें

48 घंटों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज्य के उत्तर पूर्वी भाग में सतह पर पूर्वी हवा स्थापित हो गया है. जिससे नमी में क्रमिक वृद्धि हो रही है. जिसके वजह से राज्य के पूर्वी भाग में एक या दो स्थानों पर 15, 16 और 17 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ वर्षा एवं मेघ गर्जन की संभावना है. राज्य के शेष भागों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है. वहीं, मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में आने वाले अगले 24 घंटों में तापमान अभी इसी तरह स्थिर बना रहेगा. इसके बाद आने वाले दिनों में आंशिक गिरावट हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.