पटना: बिहार में मौसम की स्थिति पिछले 3 से 4 हफ्ते से लगातार शुष्क बनी हुई है. दिन के तापमान और रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दिखने लगी है. इस कारण राज्य में गर्मी बढ़ने का अनुमान है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
पढ़ें: होली से ठीक पहले पूर्व मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द , जानिए क्या है वजह
रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं
गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के तापमान में सामान्य से तापमान अधिक दर्ज किया गया. हालांकि रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
रात के तापमान में हो सकती है बढ़ोत्तरी दर्ज
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में पछुआ हवा का असर देखने को मिल रहा है और अब चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 और 6.3 किलोमीटर के बीच बना हुआ है. बिहार में आने वाले अगले दो से 3 दिनों के दौरान रात के तापमान में दो से तीन डिग्री बढ़ोत्तरी दर्ज होने की संभावना है.