पटना: बिहार में मौसम पूरी तरीके से शुष्क बना हुआ है. हालांकि राज्य में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी जरूर देखने को मिल रहा है. ठंड का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ, लेकिन तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण गर्मी का आभास होने लगा है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा.
पढ़ें: मौसम विभाग का पूर्वानुमान- बिहार में मौसम रहेगी शुष्क, तापमान में बढ़ोतरी की संभावना
तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया तो वहीं सर्वाधिक अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. पूरे बिहार में लगभग सभी जगहों पर तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
मौसम रहेगा शुष्क
मौसम विभाग के मुताबिक, बांग्लादेश के ऊपर चक्रवर्ती परिसंचरण समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर बना हुआ है. हालांकि बिहार में उसका कोई खास असर देखने को नहीं मिलेगा. प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. आने वाले तीन से चार दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.