पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. हालांकि, राज्य के कई हिस्सों में सर्द हवाओं के बीच कई बारिश ने ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है. इस बीच एक-दो स्थानों पर कोहरे का भी असर देखने को मिला है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि मेरा 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहा है.
यह भी पढ़ें - बिहार के 3 जिलों में अलर्ट, बिजली के साथ हल्की बारिश की संभावना
बिहार के दक्षिण पश्चिम भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बाकी स्थानों में आंशिक बादल छाए रहे. राज्य के भागलपुर में घने कोहरे का असर देखा गया. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस गया में और सबसे अधिक अधिकतम तापमान डेयरी में 29.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
यह भी पढ़ें - बजट सत्र में विपक्ष ने सरकार को घेरने की बनाई रणनीति, सत्ता पक्ष मुहतोड़ जवाब देने को तैयार
बारिश की संभावना
कोई मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बिहार में आने वाले अगले 24 से 48 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और दक्षिण पूर्व क्षेत्र में एक-दो स्थानों पर कोहरे का भी असर देखने को मिल सकता है. हालांकि, न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.