पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम लगातार शुष्क बना हुआ है. हालांकि एक दो दिनों से हल्के कोहरे का असर बिहार में जरूर देखने को मिल रहा है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि बिहार में विगत 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क रहेगा.
इसे भी पढ़ें: कोरोना टेस्ट घोटाले पर सीएम नीतीश ने तोड़ी चुप्पी, 'गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई'
फारबिसगंज में सबसे अधिक तापमान
राज्य के पटना, गया और पूर्णिया में हल्के कोहरे का असर देखने को मिला है. राज्य में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया है. वहीं सबसे अधिक तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गया. बांग्लादेश पर बना पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो गया है. जम्मू कश्मीर और उसके आसपास एक चक्रवार्थी परिसंचरण के रूप में देखा जा रहा है. जो समुद्र तल से 3.2 किलोमीटर ऊपर है.
ये भी पढ़ें: बिहार सरकार ने UNEP के साथ समझौता ज्ञापन पर किया हस्ताक्षर, जलवायु परिवर्तन की समस्या होगी खत्म
कुछ स्थानों पर छाए रहेंगे कोहरे
हालांकि इसका कोई खास असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा. बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहेगा. रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के कोहरे छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग की माने तो ठंडा पूरे तरीके से खत्म नहीं हुआ है. हल्के ठंड का असर बिहार में आने वाले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है.