पटना: बिहार में पिछले कई दिनों से मौसम की स्थिति लगातार शुष्क बनी हुई है. तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि न्यूनतम और अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक रविंद्र कुमार ने बताया कि विगत 24 घंटों के दौरान बिहार में मौसम शुष्क रहा.
राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस भागलपुर में दर्ज किया गया. हालांकि, राज्य में अभी भी हल्की ठंडी हवा का प्रभाव है. बांग्लादेश और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण का क्षेत्र बना है जो समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर उपस्थित है.
यह भी पढ़ें - कोरोना टीकाकरण में बिहार है नंबर वन, 78 फीसदी से अधिक वैक्सीनेशन
राज्य में रहेगा मौसम शुष्क
हालांकि, इसका बिहार में कोई अधिक प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा. बिहार में आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर बिहार में रात्रि के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है. वहीं, दक्षिण बिहार में किसी खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहेगा हल्की ठंडी हवा का असर देखने को मिल सकता है.