पटना: बिहार में मानसून की गतिविधि अभी भी सक्रिय बनी हुई है, लेकिन प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे तक बिहार में मौसम में अधिक परिवर्तन की संभावना नहीं है. फिर भी राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी बिहार के एक दो जगह पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है.
मौसम वैज्ञानिक रोशन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधि सक्रिय रही. राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है. जिनमें सबसे अधिक बारिश पश्चिमी चंपारण में 10 सेंटीमीटर दर्ज की गई है. अब तक बिहार में 1068 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो सामान्य से 14 फीसदी अधिक है.
गया का रहा सबसे अधिक तापमान
बता दें कि 17 सितंबर को राज्य के लगभग सभी जिलों का तापमान सामान्य से एक-दो डिग्री सेंटीग्रेड अधिक रहा था. राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में भी दिन के तापमान में कोई कमी देखने को नहीं मिली. वहीं, गया जिले में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई थी.