पटना: बिहार में एक बार फिर मानसून (Bihar Monsoon) की गतिविधियों में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से अगले कुछ घंटों में बिहार के 4 जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Department) के अनुसार सिवान, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और मधेपुरा के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. इन जिलों के कुछ भागों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- — METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 26, 2021
">— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) July 26, 2021
मौसम विभाग ने इस पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सावधान व सतर्क रहने का आग्रह किया है. कहा गया है कि इस यदि आप खुले हों तो यथाशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें. ऊंचे पेड़ और बिजली के खम्भों से दूर रहें. मौसम विज्ञान विभाग ग्रीन, रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करता है. ग्रीन अलर्ट में संदेश होता है कि कोई खतरा नहीं है. येलो अलर्ट आने वाले खतरे के प्रति सचेत करता है. येलो अलर्ट को मौसम विज्ञान विभाग जैसे-जैसे मौसम खराब होता है, ऑरेंज अलर्ट में परिवर्तित कर देता है.