पटना: बिहार में मानसून की गतिविधि अभी भी सुस्त है. जिस वजह से तापमान में वृद्धि दर्ज की जा रही है. हालांकि आने वाले अगले 48 घंटों के दौरान बिहार राज्य में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. दिन का तापमान अपने सामान्य स्तर पर बना रहेगा.
मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में मानसून की गतिविधि धीमी रही. लेकिन राज्य के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है.
सामान्य से 19 फीसदी अधिक वर्षा दर्ज
बता दें कि मानसून 4 महीने का होता है. जिसमें लगभग 75 फीसदी मानसून बीत चुका है. राज्य में बारिश सामान्य से 19 फीसदी अधिक दर्ज की गई है. बिहार में 1 जून से लेकर 31 अगस्त तक बारिश 952 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई है.