पटना: राजधानी सहित प्रदेशभर में ठंड शुरू हो गई है. मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 दिसंबर को राज्य में बूंदाबांदी होने की संभावना है. गुरुवार को राज्यभर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.
पटना सहित पूरे प्रदेश का तापमान दो डिग्री सेल्सियस गिरने के कारण आज से ठंड बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार हवा में नमी की मात्र बढ़ने के कारण रात में ठंड ज्यादा लगेगी. वहीं, हालांकि 15 दिसंबर से बिहार में आकाश साफ होने के बाद तापमान में गिरावट आएगी.
आज का न्यूनतम तापमान
- पटना का तापमान 12.4 डिग्री और अधिकतम 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
- गया का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
- भागलपुर का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री और अधिकतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
- पूर्णिया का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री और अधिकतम 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा.