पटनाः बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज बदला हुआ है. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कई दिनों से बारिश दर्ज की जा रही है. इस बीच पटना मौसम विभाग (Weather Department) ने राजधानी, वैशाली, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर और सिवान के कुछ हिस्सों में अगले कुछ घंटों के दौरान वज्रपात के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसे भी पढ़ें- LIVE VIDEO: जल प्रलय का खौफनाक मंजर, देखते ही देखते गंगा में समा गई मस्जिद
बता दें कि हाल के दिनों में हुई बारिश का तापमान पर भी असर हो रहा है. तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को मौसम खुशनुमा होने से जहां राहत मिली है, वहीं बारिश से धान की फसलों को काफी लाभ पहुंचा है.
-
#NOWCAST #WARNING pic.twitter.com/QTWvbBJAGz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#NOWCAST #WARNING pic.twitter.com/QTWvbBJAGz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 8, 2021#NOWCAST #WARNING pic.twitter.com/QTWvbBJAGz
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) August 8, 2021
अभी, बिहार में गंगा सहित कई नदियां उफान पर हैं. दानापुर दियारा के लाखों की आबादी बाढ़ जैसी हालात से जूझ रही हैं. नदियों के बढ़ते जलस्तर के कारण अन्य जिलों के हालात भी कुछ ऐसे ही हैं.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के शोक कोसी के बाद गंगा का रौद्र रुप, पटना से लेकर मुंगेर तक तांडव
रविवार सुबह मौसम खुशनुमा होते ही पटना में लोग लुत्फ उठाते दिखे. इधर शहर के पाटलिपुत्र कॉलोनी, मैनपुरा, नेहरू नगर, इंद्रपुरी, राजीव नगर, आशियाना नगर, पुनाइचक और राजवंशी नगर में लोग जलजमाव और किचकिच से परेशान हैं. सूबे में बदलते मौसम के बीच मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात के दौरान लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की गई है.