पटना: गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस होटलों से लेकर सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छात्रों की शराब पार्टी चल रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. शराब पार्टी कर रहे चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हॉस्टल में चल रही थी शराब पार्टी: पूरा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज हॉस्टल का है, जहां शुक्रवार की देर रात बीएन कॉलेज हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हॉस्टल में शराब पार्टी चल रही है.
चार छात्रों को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस ने इन लोगों को शराब पीते पकड़ लिया. पुलिस को देख सभी भागने लगे पर पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से आधा बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तार होने के बाद छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे.
छात्रों ने मांगी माफी: छात्रों ने माफी मांगते हुए कहा कि "छोड़ दीजिए मेरी परीक्षा है. हम लोगों का करियर बर्बाद हो जाएगा." वहीं सभी को गिरफ्तार करने के बाद थाना लाया गया. देर रात हुई छापेमारी में हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई.
जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापा : वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापेमारी की. हॉस्टल के सभी कमरों को खंगाला गया. पूरे परिसर की तलाशी ली गई. इन दोनों हॉस्टल से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है.
सवालों के घेरे में हॉस्टल प्रबंधन: सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीएन कॉलेज हॉस्टल में शराब की पार्टी चल रही थी तो इस हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट और वार्डन कहां थे? इसकी जानकारी उन्हें क्यों नहीं मिली? हॉस्टल में शराब कैसे पहुंच गया? शराब का कौन सप्लायर है? शराब कहां से आई थी? कई ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब पुलिस ढूंढने में लगी है.
"बीएन कॉलेज छात्रावास से चार छात्रों को शराब के नशे में पकड़ा गया है. पीरबहोर थाना में लाकर ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया गया. जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है. शराब कहां से आई, किसने लाई इस मामले में पुलिस जांच कर रही है."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी
बिहार में पूर्ण शराबबंदी: बिहार में अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. महिलाओं की मांग पर सीएम नीतीश कुमार ने 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी प्रदेश में लागू की थी. इसको लेकर कई बार विपक्ष के साथ ही सत्ता पक्ष भी सवाल उठा चुका है. वहीं ड्राई प्रदेश में शराब मिलने के मामलों को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.
ये भी पढ़ें
बिहार में खत्म होगा शराबबंदी कानून? महागठबंधन की सरकार बनने पर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान